आंचल कुमारी। आगे-पीछे दाएं-बाएं से मनचला लेने लगा युवती का फोटो, मना करने पर पीटा, छेड़खानी। मामला कमतौल का है। जहां, विद्यालय से घर जा रही एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी हुई है। वहीं छेड़खानी का विरोध करना महंगा पड़ गया। मचलों ने मारपीट भी की। पूरा मामला कमतौल का है। जहां, मामला सामने आने के बाद पुलिस की तहकीकात जारी है।
मामले की छानबीन अनि शालू कुमारी कर रही हैं
जानकारी के अनुसार, इस मामले में पीड़िता ने निकासी निवासी बिलन दास के पुत्र हजारी दास पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस आवेदन में पीड़ित पक्ष ने कहा कि युवक आगे-पीछे, बाएं-दाएं से छात्रा की तस्वीर ले रहा था। मना करने पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया। मामले की छानबीन अनि शालू कुमारी कर रही हैं।