दरभंगा फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की ओर से पोलो मैदान लहेरियासराय में जिला अध्यक्ष अंजनी कुमार की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ 17 दिसंबर को पटना के गर्दनीबाग में होने वाले महाधरना एव विशाल प्रदर्शन को निर्णय किया गया।
अध्यक्ष अंजनी कुमार ने कहा कि बिहार के 38 जिलों के सभी प्रखंडों में प्रखंड स्तर पर प्रखंड अध्यक्ष सचिव एवं सक्रिय जन वितरण विक्रेताओं की ओर से बैठक किया गया है। लंबित 8 सूत्री मांग के सबंध में जिला से लेकर प्रखंड स्तर पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को ज्ञापन दिया गया है। वहीं, प्रदेश महामंत्री वरुण कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री को समर्पित 8 सूत्री मांग जिलाधिकारी को सौंपा गया है।
इसमें जन वितरण विक्रेता को 30 हजार प्रतिमाह मानदेय देने, व 300 रुपये प्रति क्विंटल कमिशन देने एवं अतिरिक्त ₹21 रुपए प्रति क्विंटल डीलर मर्जीन मनी देने, पूर्व की भांति अनुकंपा देने का मांग की गई है।
साथ ही, साप्ताहिक छुट्टी निलंबन आदेश लागू करने, विक्रेता को ₹90 प्रति क्विंटल कनिशन के अलावा अतिरिक्त डीलर मार्जिन मनी ₹21 देने एवं आवंटन में हुई विसंगतियों को सुधार कर एक समान समानुपातिक आवंटन करने मॅन्युअल पर स्टॉक वितरण पंजी रखने का आदेश को मुक्त करने के संबंध में इत्यादि मांग को पूरा करने के लिए बिहार सरकार के गर्दनीबाग में महाधरना एव विशाल प्रदर्शन किया जाएगा।
मौके पर राधेश्याम झा,शोएब अंसारी, गनौर साह, चंदन कुमार चंदन, गोपाल प्रधान, कुमारी ज्योति, सुनैना देवी, गुंजा कुमारी, कुंदन कुमार, जितेंद्र चौधरी, शिवकुमार शाह मतीन अंसारी, शिवकुमार महतो, रहमत अली सहित मौजुद थे।