back to top
30 अगस्त, 2024
spot_img

दरभंगा में नीतीश बाबू आपका स्वागत है, बस… “सिंगल विंडो समाधान”, “जलाशय प्राधिकरण” दे दीजिए

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

तालाब बचाओ अभियान: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दरभंगा आगमन पर उठाएंगे जलाशयों की समस्याएं

मैथिली साहित्य परिषद में हुई विशेष मीटिंग
दरभंगा, 9 जनवरी। तालाब बचाओ अभियान की ओर से मैथिली साहित्य परिषद प्रांगण में गुरुवार को एक विशेष मीटिंग आयोजित की गई। इस मीटिंग की अध्यक्षता प्रो. विद्या नाथ झा ने की। बैठक में तालाब बचाओ अभियान के संयोजक नारायण जी चौधरी के प्रस्ताव पर जल, जलाशय और पर्यावरण से जुड़े मुद्दों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के समक्ष रखने का निर्णय किया गया।

राज्य स्तर पर “जलाशय प्राधिकरण” की मांग
बैठक में प्रमुख रूप से यह मांग उठी कि राज्य में एक “जलाशय प्राधिकरण” (Reservoir Authority) का गठन हो। यह प्राधिकरण सार्वजनिक जलाशयों जैसे तालाब, झील, नदियों और आहर-पाइन की सुरक्षा के लिए समर्पित हो। इसके अंतर्गत:

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में बाढ़ को लेकर DM & Team — on Alert, कोई शक़? बड़ी बैठक, स्पष्ट निर्देश — जीरो लापरवाही, कर लीजिए पूरी तैयारी
  • सभी जलाशयों का विवरण पोर्टल पर उपलब्ध हो।
  • प्राधिकरण के पास व्हाट्सएप नंबर, मेल आईडी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हों, जहां शिकायतें दर्ज की जा सकें।
  • शिकायतों का समाधान तीन महीने की अवधि में किया जाए।

जिला स्तर पर “सिंगल विंडो समाधान” की स्थापना
अभियान ने मांग की कि जिला स्तर पर “सिंगल विंडो समाधान” केंद्र बने, जहां अतिक्रमण के मामलों को तेजी से सुलझाया जाए। वर्तमान में लंबी कानूनी प्रक्रिया के कारण 10-15 वर्षों तक मामले उलझे रहते हैं, जिससे भूमाफिया को लाभ होता है।

सार्वजनिक जलाशयों का पुनर्जीविकरण और सौंदर्यीकरण
तालाब, झील और वेटलैंड्स के सौंदर्यीकरण के लिए राज्य स्तरीय गाइडलाइंस बनाने का अनुरोध किया गया। गाइडलाइंस में स्थानीय जैव विविधता और पर्यावरणीय कारकों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। वर्तमान में मनमाने ढंग से हो रहे कार्यों पर रोक लगाने की मांग भी उठी।

भूमाफिया के खिलाफ सख्त कानून की जरूरत
अभियान ने भूमाफिया के खिलाफ कठोर दंडात्मक कानून बनाने की आवश्यकता जताई। दरभंगा के मन पोखर के अतिक्रमणकर्ता का उदाहरण देते हुए, अभियान ने कहा कि 30 से अधिक तालाबों का अतिक्रमण करने के बावजूद उस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र से लेकर आयुष्मान कार्ड तक, मिली Guideline

हराही, दिग्घी और गंगा सागर तालाबों को अतिक्रमण मुक्त करने की अपील
हराही, दिग्घी और गंगा सागर तालाबों के पुनर्जीविकरण और अतिक्रमण मुक्त करने की मांग उठाई गई। इन तालाबों के बीच पार्क के लिए चिन्हित भूमि पर अतिक्रमण हटाने का भी अनुरोध किया गया।

स्थानीय कार्यकर्ताओं की सुरक्षा पर जोर
बैठक में दरभंगा के सामाजिक कार्यकर्ताओं की सुरक्षा का मुद्दा भी उठाया गया। भूमाफिया से उन्हें गंभीर खतरा बताया गया और पुलिस-प्रशासन से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई।

यह भी पढ़ें:  “60 साल सेवा, EPF की मांग... 10 हज़ार से कम मानदेय नहीं करेंगे ' बर्दाश्त ', Darbhanga में ठप हो सकती है सफाई व्यवस्था, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

अध्यक्षीय संबोधन
प्रो. विद्या नाथ झा ने अपने संबोधन में कहा, “जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है, लेकिन इसे और प्रभावी बनाने की जरूरत है। दरभंगा के जलाशयों पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।”

उपस्थित गणमान्य सदस्य
मीटिंग में डॉ. अवनिंद्र कुमार झा, डॉ. शारदा नंद चौधरी, डॉ. अशोक कुमार सिंह, प्रकाश बंधू, इंदिरा कुमारी, अजीत कुमार मिश्र सहित कई सदस्य उपस्थित थे। सभी ने अपने विचार रखते हुए मुख्यमंत्री से उपर्युक्त बिंदुओं पर ठोस कदम उठाने की अपील की।

जरूर पढ़ें

Muzaffarpur में परिवार के सामने बाइक एजेंसी कर्मी की हत्या– जानिए क्या हुआ रात 1 बजे

मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े घर में हुई गोलीकांड! परिवार के सामने हुई गोलीकांड! बाइक एजेंसी...

73 लाख का घोटाला! Patna, Mokama, Barh में सहायक अभियंता के ठिकानों पर RAID

ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारी के ठिकानों पर बड़ी रेड! आय से अधिक संपत्ति...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें