back to top
10 जुलाई, 2024
spot_img

दरभंगा में नीतीश बाबू आपका स्वागत है, बस… “सिंगल विंडो समाधान”, “जलाशय प्राधिकरण” दे दीजिए

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes.Com...आपका चहेता DeshajTimes.Com... इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का। 20 जुलाई, 2018 — 20 जुलाई, 2025 ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित @7 साल । DeshajTimes.Com यह संस्कार है। इसमें हवा की ताकत है। सूरज सी गर्मी। चांद सी खूबसूरती तो चांदनी सी शीतलता भी। यह आग भी है। धधकता शोला भी। तपिश से किसी को झुलसा देने की हिम्मत। झुककर उसकी उपलब्धि पर इतराने की दिलकश अदा भी। आप बनें भागीदार DeshajTimes.Com के 7 साल...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.Com
spot_img
Advertisement
Advertisement

तालाब बचाओ अभियान: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दरभंगा आगमन पर उठाएंगे जलाशयों की समस्याएं

मैथिली साहित्य परिषद में हुई विशेष मीटिंग
दरभंगा, 9 जनवरी। तालाब बचाओ अभियान की ओर से मैथिली साहित्य परिषद प्रांगण में गुरुवार को एक विशेष मीटिंग आयोजित की गई। इस मीटिंग की अध्यक्षता प्रो. विद्या नाथ झा ने की। बैठक में तालाब बचाओ अभियान के संयोजक नारायण जी चौधरी के प्रस्ताव पर जल, जलाशय और पर्यावरण से जुड़े मुद्दों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के समक्ष रखने का निर्णय किया गया।

राज्य स्तर पर “जलाशय प्राधिकरण” की मांग
बैठक में प्रमुख रूप से यह मांग उठी कि राज्य में एक “जलाशय प्राधिकरण” (Reservoir Authority) का गठन हो। यह प्राधिकरण सार्वजनिक जलाशयों जैसे तालाब, झील, नदियों और आहर-पाइन की सुरक्षा के लिए समर्पित हो। इसके अंतर्गत:

यह भी पढ़ें:  Darbhanga-Muzaffarpur NH-27 घंटों जाम, गिरफ्तारी और सियासी जंग – Singhwara बना बिहार बंद का Hotspot! जानिए क्या हुआ कहां@जाले@केवटी
  • सभी जलाशयों का विवरण पोर्टल पर उपलब्ध हो।
  • प्राधिकरण के पास व्हाट्सएप नंबर, मेल आईडी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हों, जहां शिकायतें दर्ज की जा सकें।
  • शिकायतों का समाधान तीन महीने की अवधि में किया जाए।

जिला स्तर पर “सिंगल विंडो समाधान” की स्थापना
अभियान ने मांग की कि जिला स्तर पर “सिंगल विंडो समाधान” केंद्र बने, जहां अतिक्रमण के मामलों को तेजी से सुलझाया जाए। वर्तमान में लंबी कानूनी प्रक्रिया के कारण 10-15 वर्षों तक मामले उलझे रहते हैं, जिससे भूमाफिया को लाभ होता है।

सार्वजनिक जलाशयों का पुनर्जीविकरण और सौंदर्यीकरण
तालाब, झील और वेटलैंड्स के सौंदर्यीकरण के लिए राज्य स्तरीय गाइडलाइंस बनाने का अनुरोध किया गया। गाइडलाइंस में स्थानीय जैव विविधता और पर्यावरणीय कारकों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। वर्तमान में मनमाने ढंग से हो रहे कार्यों पर रोक लगाने की मांग भी उठी।

भूमाफिया के खिलाफ सख्त कानून की जरूरत
अभियान ने भूमाफिया के खिलाफ कठोर दंडात्मक कानून बनाने की आवश्यकता जताई। दरभंगा के मन पोखर के अतिक्रमणकर्ता का उदाहरण देते हुए, अभियान ने कहा कि 30 से अधिक तालाबों का अतिक्रमण करने के बावजूद उस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

यह भी पढ़ें:  Himachal में बादल फटा, Singhwara की बेटी किरण की मौत, बर्तन धोते हुए बह गई थी, मिलीं दो दिन बाद लाश – Darbhanga में कोहराम

हराही, दिग्घी और गंगा सागर तालाबों को अतिक्रमण मुक्त करने की अपील
हराही, दिग्घी और गंगा सागर तालाबों के पुनर्जीविकरण और अतिक्रमण मुक्त करने की मांग उठाई गई। इन तालाबों के बीच पार्क के लिए चिन्हित भूमि पर अतिक्रमण हटाने का भी अनुरोध किया गया।

स्थानीय कार्यकर्ताओं की सुरक्षा पर जोर
बैठक में दरभंगा के सामाजिक कार्यकर्ताओं की सुरक्षा का मुद्दा भी उठाया गया। भूमाफिया से उन्हें गंभीर खतरा बताया गया और पुलिस-प्रशासन से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga के सिंहवाड़ा में सड़क हादसा! बाइक-टैम्पू की भीषण टक्कर!

अध्यक्षीय संबोधन
प्रो. विद्या नाथ झा ने अपने संबोधन में कहा, “जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है, लेकिन इसे और प्रभावी बनाने की जरूरत है। दरभंगा के जलाशयों पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।”

उपस्थित गणमान्य सदस्य
मीटिंग में डॉ. अवनिंद्र कुमार झा, डॉ. शारदा नंद चौधरी, डॉ. अशोक कुमार सिंह, प्रकाश बंधू, इंदिरा कुमारी, अजीत कुमार मिश्र सहित कई सदस्य उपस्थित थे। सभी ने अपने विचार रखते हुए मुख्यमंत्री से उपर्युक्त बिंदुओं पर ठोस कदम उठाने की अपील की।

जरूर पढ़ें

Darbhanga नवोदय विद्यालय में छात्र की मौत…Hostel में क्या हुआ उस रात? अब क्या सामने आएगा सच?High Level Investigation Team@Expose

दरभंगा के नवोदय विद्यालय में छात्र की अप्राकृतिक मौत! अब तीन अफसर करेंगे सच्चाई...

हमें तो अपनों ने लूटा, गैरों में कहां दम था…Darbhanga के जाले में शिक्षक के साथ बड़ा धोखा! बेटे-बहू और पत्नी ने मिलकर पीटा,...

जाले में शिक्षक के साथ बड़ा धोखा! बेटे-बहू और पत्नी पर लूटपाट व मारपीट...

Madhubani में 10 साल बाद मिला इंसाफ: प्रेमी से बना पति, फिर खेली खूनी खेल, पत्नी के हत्यारे लोभी पति को 7 साल की...

मधुबनी में 2014 का दहेज हत्या केस निपटा! रमाशंकर महतो को मिली 7 साल...

Darbhanga के Kamtaul में Benipur के पंचायत सचिव अजय ठाकुर ने लगाई फांसी, बरामदे में लटकी मिली ‘संदिग्ध’ लाश

दरभंगा में पंचायत सचिव की संदिग्ध मौत! फांसी लगाकर आत्महत्या की आशंका।घरेलू विवाद या...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें