Darbhanga | होली के मद्देनजर दरभंगा जिला प्रशासन और मद्य निषेध विभाग द्वारा जिले में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी के निर्देश पर चार विशेष टीमों का गठन किया गया है, जो वाहनों, होटलों, रेस्टोरेंटों और ढाबों की कड़ी निगरानी कर रही हैं।
🔹 एनएच-27 पर कंटेनर से शराब बरामद
📌 गुप्त सूचना के आधार पर मद्य निषेध टीम ने सदर थाना क्षेत्र के बिजली मोड़ (टाटा मोटर्स के पास) छापेमारी की। इस दौरान एक कंटेनर (वाहन संख्या BR-07GC-2089) से 305.250 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की गई।
📌 जब्त शराब एसी ब्लैक और ऑफिसर चॉइस ब्रांड की बताई जा रही है।
📌 इस दौरान राकेश कुमार (निवासी माधोपट्टी, थाना कमतौल) को गिरफ्तार किया गया।
🔹 मद्य निषेध विभाग ने दी सख्त चेतावनी
🔸 सहायक आयुक्त, मद्य निषेध प्रदीप कुमार ने कहा कि बिहार में शराबबंदी लागू है, और इसका क्रय-विक्रय, भंडारण और परिवहन पूरी तरह अवैध है।
🔸 उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
🔸 आगे भी जिले में सघन छापेमारी अभियान जारी रहेगा।
🔹 प्रशासन का सख्त रुख, निगरानी होगी तेज
🔹 जिला प्रशासन और मद्य निषेध विभाग ने होली के दौरान शराब माफियाओं और अवैध कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है।
🔹 सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे शराबबंदी कानून का पालन करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना प्रशासन को दें।
📢 शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।