
Madhubani | Madhubani के लोगों — हो जाओ तैयार, 1 अप्रैल से नगर निगम दिखेगी ACTION में | शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम ने बड़ा फैसला लिया है। 1 अप्रैल से नगर निगम अपने स्तर से सफाई कार्य कराएगा। इसके तहत सभी वार्डों में समान रूप से सफाई सुनिश्चित की जाएगी।
एजेंसी की लापरवाही पर हुई कार्रवाई
📌 नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति ने सफाई कार्यों में लापरवाही बरतने वाली एजेंसी को हटाने का प्रस्ताव पारित किया था।
📌 शुक्रवार को सफाई कार्यों की समीक्षा कर संबंधित सुपरवाइजरों से रिपोर्ट ली गई।
📌 नगर प्रबंधक राजमणि कुमार और स्वच्छता पदाधिकारी अमिताभ गुंजन को विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया।
📌 फिलहाल एजेंसी को 78 लाख रुपये के मासिक करार के तहत लगभग 70 लाख रुपये का भुगतान किया जा रहा था।
नई व्यवस्था से जनता को मिलेगी बेहतर सफाई सेवा
नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि अब नगर निगम खुद सफाई कार्य संचालित करेगा, जिससे सभी वार्डों में समान और प्रभावी सफाई होगी। इस निर्णय से शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में मदद मिलेगी।
➡️ नगर निगम के इस फैसले से शहरवासियों को बेहतर सफाई व्यवस्था मिलेगी और वार्डों में असमान सफाई की समस्या दूर होगी।