Madhubani | मधुबनी में 25 March तक खर्च होंगे इतने करोड़, जानिए क्या है मामला | जिले में पीएम पोषण योजना के तहत आवंटित 76 करोड़ रुपये की राशि अब तक खर्च नहीं की गई है, जिससे योजना के उद्देश्यों पर असर पड़ रहा है। यह राशि स्कूलों को प्लेट खरीदारी, पोषण वाटिका, मौसमी फल और अंडा वितरण के लिए आवंटित की गई थी, लेकिन कई स्कूलों ने इसे खर्च करने में लापरवाही बरती है।
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
डीपीओ ने 25 मार्च तक खर्च करने का दिया निर्देश
📌 जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) विमलेश कुमार चौधरी ने सभी स्कूलों को 25 मार्च तक निर्धारित राशि खर्च करने का सख्त निर्देश दिया है।
📌 यदि तय समय सीमा तक राशि खर्च नहीं हुई, तो संबंधित स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी।
📌 फरवरी 2024 तक पोषण वाटिका और अन्य मदों में राशि खर्च करने के लिए पीएफएमएस पोर्टल पर लिमिट सेट की गई थी।
76 करोड़ रुपये अब भी अप्रयुक्त
📌 20 मार्च को हुई समीक्षा में पाया गया कि जिले में कुल 786,66,624.48 रुपये खर्च नहीं हुए हैं।
📌 डीपीओ ने इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए स्कूलों को जल्द से जल्द बजट खर्च करने के निर्देश दिए।
➡ अगर तय समय तक स्कूलों ने राशि खर्च नहीं की, तो उन पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।