
Darbhanga समेत मिथिला के किसानों को बड़ी सौगात, @₹6282 करोड़ Approved, जानिए Good News @…दरभंगा। बिहार, विशेष रूप से मिथिला क्षेत्र, को केंद्र सरकार से बड़ी सौगात मिली है। केंद्र सरकार ने कोशी-मेची लिंक परियोजना के लिए ₹6282.32 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। यह परियोजना मिथिला क्षेत्र के किसानों के लिए सिंचाई की दृष्टि से वरदान साबित होगी।
कोशी-मेची लिंक परियोजना की विशेषताएं
यह परियोजना प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) और AIBP योजना के तहत स्वीकृत की गई है।
117.7 किमी लंबी नहर का निर्माण होगा, जिसमें से 41.3 किमी पहले से निर्मित है।
यह नहर सुपौल के वीरपुर से किशनगंज की मेची नदी तक बनाई जाएगी।
परियोजना के पूर्ण होने पर अररिया, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार जिलों के लगभग 2.5 लाख हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई सुविधा मिलेगी।
Darbhanga MP गोपाल जी ठाकुर का बयान
दरभंगा के सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने कहा:
केंद्र सरकार मिथिला के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
इस महत्वपूर्ण सिंचाई परियोजना से खरीफ फसलों की पैदावार में वृद्धि होगी और किसानों की आय बढ़ेगी।
2015-16 में शुरू हुई यह योजना मार्च 2029 तक पूरी होगी, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने स्वीकृति दी।
बिहार के लिए ₹10,000 करोड़ की अतिरिक्त सहायता
सांसद डॉ. ठाकुर ने बताया कि केंद्र सरकार ने बिहार को विभिन्न योजनाओं के तहत ₹10,000 करोड़ की वित्तीय सहायता भी मंजूर की है। यह राशि बुनियादी ढांचे, कृषि विकास और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में खर्च की जाएगी।
इस योजना को मिथिला के लिए ऐतिहासिक पहल बताते हुए सांसद ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया।