
शौचालय के बहाने टूटी खिड़की से भाग निकला सरोज –बिहार के सबसे बड़े अस्पताल PMCH से कैदी फरार। गांधी मैदान थाना की पुलिस ने किया था कैदी सरोज को गिरफ्तार। गिरफ्तारी के बाद जांच के लिए लाया गया था PMCH पुलिस सुरक्षा और अस्पताल निगरानी व्यवस्था पर गहरे सवाल। वैसे यह नई बात नहीं है। हाल ही में दरभंगा का एक कैदी भी उसी पीएमसीएच से फरार हो गया था।
PMCH से कैदी फरार: पटना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल