आंचल कुमारी| Voice Cloning Fraud in Bihar | बिहार के दरभंगा जिले में साइबर अपराधियों ने एक चौंकाने वाला तरीका अपनाते हुए वॉयस क्लोनिंग (Voice Cloning) तकनीक का इस्तेमाल कर एक युवक से ₹64,000 की ठगी कर ली। आरोपी ने पीड़ित युवक से उसके पिता की आवाज में बात कर ट्रांजेक्शन करवाए। यह घटना कमतौल थाना क्षेत्र के गंज रघौली वार्ड संख्या 10 निवासी प्रशांत कुमार के साथ 9 मई को हुई।
फोन पर पिता की नकली आवाज सुन युवक आया झांसे में
पीड़ित प्रशांत कुमार को एक अज्ञात नंबर (8571820961) से फोन आया, जिसमें कहा गया कि तुम्हारे पिता बात करना चाहते हैं। फोन पर जो आवाज आई, वह बिल्कुल उनके असली पिता जैसी थी। इसी भरोसे में आकर उन्होंने फोन पर बताए गए अकाउंट में लगातार पांच बार ट्रांजेक्शन कर दिए। कुछ ट्रांजेक्शन ₹10,000 के थे और बाद में एक बड़ी राशि ₹32,999 और फिर ₹999 ट्रांसफर कर दी गई।
वास्तविक पिता ने अनभिज्ञता जताई, फिर हुआ ठगी का एहसास
ट्रांजेक्शन के बाद जब प्रशांत ने अपने असली पिता को कॉल किया, तो उन्होंने किसी भी फोन कॉल या पैसे की जानकारी से इनकार कर दिया। तभी जाकर पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ कि कोई उसकी भावनाओं और भरोसे का फायदा उठा चुका है।
तुरंत 1930 पर कॉल कर फ्रीज करवाया खाता
समय की नजाकत को समझते हुए प्रशांत कुमार ने राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तुरंत कॉल किया और अपना बैंक खाता फ्रीज करवा दिया, ताकि आगे की राशि बचाई जा सके। इसके बाद उन्होंने कमतौल थाना में शिकायत दर्ज कराई, जहां से अनु.नि. राहुल कुमार मामले की जांच कर रहे हैं।
सावधानी ही बचाव: साइबर क्राइम से बचने के लिए रहें सतर्क
यह घटना एक बार फिर से चेतावनी देती है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और वॉयस क्लोनिंग का दुरुपयोग अब आम नागरिकों को भी निशाना बना रहा है। किसी भी संदिग्ध कॉल पर तुरंत सतर्क हों, भले ही वह परिचित व्यक्ति की आवाज में ही क्यों न हो।