back to top
1 सितम्बर, 2024
spot_img

बेनीपुर नगर परिषद में घोटालों की भरमार? नल सूखा, नाला गंदा, सड़के टूटी – नालों की गंदगी, भ्रष्ट ठेके और सूखे नल….लोग बेहाल, 15 दिन का अल्टीमेटम! फूटा आक्रोश-घेराव

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

बेनीपुर नगर परिषद क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को लेकर सोमवार को नगर परिषद कार्यालय पर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व संतोष साहू, गौतम झा और दीपक डायना ने किया, मिथिलावादी पार्टी और मिथिला स्टूडेंट यूनियन (MSU) के बैनर तले प्रदर्शन में राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज, जिला अध्यक्ष अमित कुमार ठाकुर समेत कई नेताओं ने प्रशासन की विफलताओं पर तीखे सवाल उठाए।

पेयजल संकट: नल-जल योजना फेल

राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज ने कहा कि बेनीपुर की जनता वर्षों से जल संकट झेल रही है। नल-जल योजना के तहत पाइपलाइन तो बिछाई गई, लेकिन पानी की आपूर्ति अनियमित है। अधिकांश नल सूखे पड़े हैं, और सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक नहीं पहुंच रहा।

नाला सफाई और ड्रेनेज सिस्टम पर सवाल

जिप सदस्य सागर नवदिया ने कहा कि नाले समय पर साफ नहीं होते, जिससे गंदगी और जलजमाव की समस्या बनी रहती है। उन्होंने मांग की कि नगर परिषद आधुनिक ड्रेनेज सिस्टम विकसित करे और नालों की नियमित सफाई सुनिश्चित करे।

ठेकेदारी प्रथा में भ्रष्टाचार का आरोप

जिलाध्यक्ष अमित कुमार ठाकुर ने कहा कि नगर परिषद में ठेकेदारी प्रथा भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुकी है। सड़क और नाला निर्माण में गुणवत्ता का अभाव है। कुछ ही महीनों में सड़कें टूट जाती हैं। उन्होंने ठेकों के आवंटन में पारदर्शिता और स्वतंत्र जांच समिति के गठन की मांग की।

प्रमुख मांगें और चेतावनी

धरना के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी प्रथमा पुष्पांकर को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें मुख्य मांगें शामिल थीं। इसमें सभी वार्डों में नियमित और स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, नालों की नियमित सफाई और आधुनिक ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण, ठेकों के आवंटन में पारदर्शिता और गुणवत्ता की स्वतंत्र जांच समिति का गठन, कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि 15 दिनों में कार्रवाई नहीं हुई, तो उग्र आंदोलन होगा।

इन नेताओं ने संबोधित किया आंदोलनकारियों को

गौतम कुमार झा, झमेली राम, रोहित मिश्र, संजीत दास, हयातुल्लाह, रविकांत, घनश्याम ठाकुर, नीतीश वत्स, शिवम झा, वीरेंद्र झा, जुगनू मंडल, विद्या भूषण राय, अनीश चौधरी, कृष्णमोहन झा, सुमित माऊबेहटिया आदि आंदोलन के समर्थन में उपस्थित रहे।

जरूर पढ़ें

दरभंगा में 27.97 लाख मतदाता सूची अपलोड –फर्जी नाम मतदाता सूची से हटेंगे!

दरभंगा में 27.97 लाख मतदाता सूची अपलोड – विशेष प्रेक्षक बोलीं: कोई नागरिक छूटना...

Darbhanga में बड़ी वारदात! 50 लाख के जेवर चोरी, ग्रामीणों में उबाल, कई थानों की पुलिस पहुंची – एक महीने में 1 करोड़ की...

दरभंगा में बड़ी वारदात! एक महीने में 1 करोड़ की सोना-चांदी चोरी, पुलिस पर...

महिलाओं, बच्चों और वृद्धजनों के अधिकारों पर बेनीपुर में विधिक जागरूकता

बेनीपुर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिव गोपाल मिश्र के निर्देश पर एवं...

Darbhanga Navodaya के छात्र जतिन की मां बोली-मेरे बेटे की हत्या हुई? जांच रिपोर्ट से ग्रामीण-परिजन असंतुष्ट-कहा-CBI जांच हो या जाएंगें HIGH COURT!

केवटी नवोदय विद्यालय छात्र 12 वर्षीय जतिन की संदिग्ध मौत का मामला! परिवार बोला...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें