
दरभंगा को मिलेगा नया रेलवे स्टेशन ‘न्यू दरभंगा’! 10 प्लेटफार्म वाला भव्य जंक्शन जल्द। 4552 करोड़ की सौगात! दरभंगा-सीतामढ़ी-नरकटियागंज रेललाइन दोहरीकरण को मंज़ूरी।दरभंगा के विकास की रफ्तार बढ़ी! लो-कॉस्ट ओवरब्रिज का होगा उद्घाटन।मिथिला में रेलवे का सुनहरा युग! दरभंगा से बंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन जल्द शुरू।@दरभंगा-देशज टाइम्स।
रेलवे विस्तार में मिथिला को मिला नया तोहफा: दरभंगा में ‘न्यू स्टेशन’, दस प्लेटफॉर्म और लो-कॉस्ट ओवरब्रिज का ऐलान | Mithila Railway Expansion News
दरभंगा/समस्तीपुर, देशज टाइम्स। मिथिला क्षेत्र को रेलवे के क्षेत्र में अभूतपूर्व सौगात मिलने जा रही है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के बिहार दौरे के दौरान दरभंगा से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों और योजनाओं पर मुहर लगी है। इसमें दरभंगा के शीशो स्टेशन के पास ‘न्यू दरभंगा’ रेलवे स्टेशन की स्थापना, 10 नए प्लेटफॉर्म, लो-कॉस्ट ओवरब्रिज (Laheriasarai LOCOST ROB) का उद्घाटन, और नरकटियागंज-सीतामढ़ी-दरभंगा रेललाइन के दोहरीकरण जैसी बड़ी घोषणाएं शामिल हैं।
मुख्य घोषणाएं और निर्देश – एक नजर में
दरभंगा में शीशो स्टेशन के पास ‘न्यू दरभंगा’ स्टेशन और 10 प्लेटफार्म का प्रस्ताव। लहेरियासराय LOCOST ROB का उद्घाटन। म्यूजियम गुमटी कार्य शीघ्र शुरू। ₹4552 करोड़ की नरकटियागंज-सीतामढ़ी-दरभंगा रेल दोहरीकरण परियोजना को मंजूरी। अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेनों की शुरूआत पर सहमति। संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का नाम “विद्यापति एक्सप्रेस” करने का प्रस्ताव। सभी निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश, देरी पर सख्त चेतावनी।
दरभंगा को मिलेगा नया रेलवे स्टेशन – ‘न्यू दरभंगा’
दरभंगा सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने बैठक के दौरान सुझाव दिया कि शीशो स्टेशन के पास रेलवे की खाली भूमि पर दस प्लेटफार्मों के साथ ‘न्यू दरभंगा स्टेशन’ बनाया जाए। रेल मंत्री ने इस पर सकारात्मक सहमति दी और अधिकारियों को तत्काल सर्वे और कार्ययोजना शुरू करने का निर्देश दिया।
लो-कॉस्ट ओवरब्रिज का उद्घाटन, म्यूजियम गुमटी कार्य में तेजी
लहेरियासराय में LOCOST ROB (लो-कॉस्ट ओवरब्रिज) के शुभारंभ की घोषणा की गई। म्यूजियम गुमटी निर्माण कार्य को भी जल्द शुरू करने के निर्देश रेल मंत्री द्वारा दिए गए। निर्माण कार्यों में देरी पर अधिकारियों और संवेदकों को कड़ी चेतावनी दी गई।
नरकटियागंज-सीतामढ़ी-दरभंगा रेल दोहरीकरण को मिली मंजूरी
₹4552 करोड़ की लागत से बनने वाले इस महत्वपूर्ण रेलमार्ग दोहरीकरण परियोजना को मंजूरी मिल गई है। यह परियोजना दरभंगा और उत्तर बिहार के लिए लाइफलाइन साबित होगी।
समस्तीपुर DRM कार्यालय में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की अध्यक्षता में समस्तीपुर DRM कार्यालय में रेल परियोजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में GM छत्रसाल सिंह, DRM विनय श्रीवास्तव, सांसद डॉ. ठाकुर और रेलवे अधिकारियों ने भाग लिया। 90,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा की गई।
अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेनों की मांग
दरभंगा से लंबी दूरी की वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनों को शीघ्र शुरू करने की मांग की गई। सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस का नाम “कवि कोकिल विद्यापति एक्सप्रेस” करने का सुझाव दिया गया। रेल मंत्री ने इन सभी विषयों पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।
मिथिला के लिए विशेष सम्मान और संस्कृति का गौरव
पटना एयरपोर्ट पर सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने मखान माला, पाग और अंगवस्त्र से रेल मंत्री का स्वागत किया। कर्पूरी ग्राम में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कर्पूरी ठाकुर के घर का निरीक्षण भी मंत्री द्वारा किया गया। सांसद ने उन्हें मिथिला पेंटिंग भेंट की, जो क्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रतीक है।