दरभंगा/बिरौल, देशज टाइम्स। मुहर्रम के मौके पर जुलूस के दौरान दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र स्थित अकबरपुर बैंक गांव में एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच आपसी झड़प हो गई। देखते ही देखते बात मारपीट और भगदड़ तक पहुंच गई। घटना के बाद पुलिस ने कुल 7 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Darbhanga Akbarpur Clash Arrests| मुख्य बिंदु: सात लोग गिरफ्तार, शांति बहाल
मुहर्रम के लाठी खेल के दौरान आपसी मारपीट। दोनों पक्षों की शिकायत पर दो एफआईआर दर्ज। BNS की धाराओं में मामला दर्ज। सात लोग गिरफ्तार, शांति बहाल। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार सक्रिय।
Darbhanga Akbarpur Clash Arrests| घटना का विवरण – मुहर्रम के लाठी खेल में भिड़े लोग
जानकारी के अनुसार, 05 जुलाई 2025 को मुहर्रम का लाठी खेल आयोजित था। ग्राम अकबरपुर बैंक में आयोजन के दौरान एक ही समुदाय के दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद और मारपीट हो गई।इस झगड़े में कई लोग जख्मी हुए।बिरौल थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गए।
Darbhanga Akbarpur Clash Arrests| दोनों पक्षों ने दिया आवेदन, दो प्राथमिकी दर्ज
06 जुलाई 2025 को दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग आवेदन दर्ज कराए गए।बिरौल थाना कांड सं. 238/25 और 239/25 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।दोनों मामलों में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 191(3)/ 190/126 (2)/115 (2) /118(2)/117(2)/109/352/351(2) के तहत कार्रवाई की गई।
Darbhanga Akbarpur Clash Arrests|छापेमारी के बाद सात गिरफ्तारियां, शांति बनी हुई
पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों पर सघन छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान कुल 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार बवालियों के नाम-पते: मो. अमिरुल्लाह, पिता स्व. मो. मुसाफिर, सदरे आलम, पिता नूर आलम, मो. मुस्ताक, पिता स्व. मो. मुसाफिर, मो. इमरान, पिता स्व. मो. जहांगीर, नजरे आलम, पिता मो. नूर आलम (अप्राथमिकी अभियुक्त), मो. इरसाद उर्फ मो. चांद, पिता मो. मोती, मो. आदिल, पिता जसीम अहमद, सभी निवासी – अकबरपुर बैंक, थाना बिरौल, जिला दरभंगा शामिल हैं।
फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी जारी
अभी भी कुछ आरोपी फरार हैं। पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। स्थानीय विधि-व्यवस्था सामान्य है और निगरानी रखी जा रही है।