back to top
9 जुलाई, 2024
spot_img

जानिए Darbhanga DM Kaushal Kumar ने क्यों बजाई Kusheshwarsthan में ताली, कहा- एक भी मतदाता न छूटे! BLO को अल्टीमेटम – लापरवाही पर होगी कार्रवाई

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes.Com...आपका चहेता DeshajTimes.Com... इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का। 20 जुलाई, 2018 — 20 जुलाई, 2025 ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित @7 साल । DeshajTimes.Com यह संस्कार है। इसमें हवा की ताकत है। सूरज सी गर्मी। चांद सी खूबसूरती तो चांदनी सी शीतलता भी। यह आग भी है। धधकता शोला भी। तपिश से किसी को झुलसा देने की हिम्मत। झुककर उसकी उपलब्धि पर इतराने की दिलकश अदा भी। आप बनें भागीदार DeshajTimes.Com के 7 साल...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.Com
spot_img
Advertisement
Advertisement

दरभंगा/कुशेश्वरस्थान, देशज टाइम्स। आगामी चुनावों की तैयारी के तहत मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार ने सोमवार को उच्च विद्यालय सतीघाट एवं मध्य विद्यालय धोबलिया के सभा भवन में बीएलओ (BLO) और पर्यवेक्षकों के साथ अलग-अलग बैठकें कर कार्यों की समीक्षा की।

गणना प्रपत्र भरवाने और अपलोड करने के कार्य में तेजी के निर्देश

डीएम कौशल कुमार ने सभी बीएलओ को निर्देशित किया कि गणना प्रपत्रों को जल्द से जल्द भरवाकर अपलोड करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी मतदाता के पास आवश्यक दस्तावेज या फोटो उपलब्ध नहीं हैं, तो भी गणना प्रपत्र भरवाना अनिवार्य है। एक भी परिवार के मतदाता सूची से नाम नहीं छूटना चाहिए, उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा।

 बीएलओ को कहा वोटरों से सिर्फ ऐनुम्यूरेशन

जिलापदाधिकारी ने अपने संवाद के दौरान सभी बीएलओ व बीएलओ सुपरवाईजर को शनिवार तक पंचानवे प्रतिशत फॉर्म कलेक्शन व पचास प्रतिशत फॉर्म को अपलोड करने कार्य हरहाल मेंपुरा करने का निर्देश दिया। बीएलओ को कहा वोटरों से सिर्फ ऐनुम्यूरेशन फॉर्म भरा हुआ वापस लेंगे।लोगों से अब दस्तावेज लेने आवश्यकता नहीं है। जो लोग दस्तावेज दें तो उसे ले लेना है।सभी बीएलओ मंगलवार से सुबह पांच बजे से अपने पोषक क्षेत्र में घुम घुमकर लोगों को फॉर्म भरने में सहयोग कर फॉर्म कलेक्शन का काम रात आठ बजे तक करेंगे।

यह भी पढ़ें:  जाले में हलधरों के दिल-जले, 'किस्मत' में पड़ी दरार, खेतों से निकला धुआं -किसान और मजदूर दोनों बेरोजगार

कलेक्ट किये गये फॉर्म को रात के दस से बारह बजे तक अपलोड

कलेक्ट किये गये फॉर्म को रात के दस से बारह बजे तक अपलोड करने का काम करेंगे।जिन बीएलओ को फॉर्म बीएलओ ऐप पर अपलोड करने में परेशानी हो वे अपने सुपरवाईजर को कलेक्शन किये गये फॉर्म देंगे।सुपरवाईजर उस फॉर्म को प्रखंड सेंटर में जमाकर अपलोड करायेंगे।इसके लिए प्रखंड में दो शिफ्ट में डाटा ऑपरेटर की तैनाती कर गणना प्रपत्र को बीडीओ अपलोड कराने की व्यवस्था करेंगे।

बीएलओ व सुपरवाईजर से संवाद

वहीं फॉर्म कलेक्शन व अपलोड में पिछड़े बीएलओ क्लास लेते हुए डीएम ने हरकाया। काम प्रगति बढ़ाने का सख्त निर्देश दिया। डीएम ने कहा इस कार्य का चुनाव आयोग ने समय सीमा निर्धारित कर रखी है।कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ पर चुनाव आयोग द्वारा कारवाई होना तय है।इसलिए सभी बीएलओ व सुपरवाईजर से संवाद कर जानकारी देने आया हूं।इसके बीएलओ व बीएलओ सुपरवाईजर से शनिवार तक पनचानवे प्रतिशत फॉर्म कलेक्ट व अपलोड कार्य पुरा कराने का डीएम ने शपथ लिया।

रविवार को फिर हम आयेंगे आपके कार्य की समीक्षा करेंगे

डीएम ने कहा रविवार को फिर हम आयेंगे आपके कार्य की समीक्षा करेंगे।इस कार्य में किसी प्रकार की आनाकानी नहीं चलेगी। डीएम ने सबसे अच्छे कार्य करने वाले हरौली के बीएलओ सर्वेश कुमार झा की हौसला अफजाई कर कार्य करने की तरीका बताने माईक थमा दी।बीएलओ श्री झा ने खुद के करने की तौर तरीका बताई।

यह भी पढ़ें:  Bihar Bandh Train Protest Darbhanga | दरभंगा स्टेशन पर नमो भारत और बिहार संपर्क ट्रेन को रोका, जमकर नारेबाजी, गायघाट में प्रदर्शन

2003 की सूची का करें सहारा, बीएलओ स्वयं भरें फॉर्म

2003 की मतदाता सूची में अधिकांश मतदाताओं के नाम पहले से दर्ज हैं, इसलिए पुराने रिकार्ड से नए फॉर्म भरवाना आसान होगा। सहुलियत के लिए डीएम ने बीएलओ से कहा कि वे गणना प्रपत्र स्वयं भरें और मतदाताओं से सत्यापन करवाएं। इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द ऑनलाइन अपलोडिंग तक पूरा करने का निर्देश दिया गया।

लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी

डीएम ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जो बीएलओ या पर्यवेक्षक गणना प्रपत्र एकत्रित करने और अपलोड करने में लापरवाही बरतेंगे, उन्हें चिन्हित कर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने इसे गंभीर जिम्मेदारी बताते हुए सभी पदाधिकारियों को ईमानदारी और तत्परता से कार्य करने को कहा।

यह भी पढ़ें:  Madhubani में हत्या, Jaipur भागा, Darbhanga में धराया, मरने से पहले तुफैल छोड़ गया था कातिल का क्लू?

उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मान

समीक्षा बैठक के दौरान हरौली पंचायत के बीएलओ सर्वेश कुमार झा को उत्कृष्ट कार्य के लिए ताली बजाकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान से अन्य बीएलओ को भी प्रोत्साहन मिला और काम को गति देने का संदेश गया।

लोगों से सीधा भरा हुआ फॉर्म वापस लें

दूसरी ओर डीएम श्री कुमार ने कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के प्रखंड मुख्यालय स्थित मध्य धबोलिया  में बीएलओ व बीएलओ सुपरवाईजर के साथ संवाद किया।सभी बीएलओ को शनिवार तक फॉर्म कलेक्शन व अपलोड का कार्य पूरा करने की बात कही। लोगों से सीधा भरा हुआ फॉर्म वापस लें। दस्तावेज लेने की कोई बाध्यता नहीं है।हरहाल में शनिवार तक सभी बीएलओ इस कार्य को पुरा करें। अन्यथा काम नहीं करने वाले को चिन्हित कर कारवाई की जायेगी।

समीक्षा बैठक में कौन-कौन रहे मौजूद

इस कार्य की सारी जवाबदेही बीएलओ व सुपरवाईजर की है।मौके पर बिरौल एसडीओ शशांक राज, कुशेश्वरस्थान बीडीओ ललन कुमार चौधरी, पूर्वी बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासू, एमओ आशीष कुमार, श्रम पदाधिकारी शुभम कुमार, प्रभारी बीइओ रौशन कुमार, पर्यवेक्षक सुशील कुमार झा, अजय कुमार,मो शकील अहमद, हीराकांत झा, संजीब कुमार चौधरी, ललितकांत झा, अशोक गुप्ता सहित अनेक पर्यवेक्षक व बीएलओ मौजूद थे।

जरूर पढ़ें

Darbhanga-Muzaffarpur NH-27 घंटों जाम, गिरफ्तारी और सियासी जंग – Singhwara बना बिहार बंद का Hotspot! जानिए क्या हुआ कहां@जाले@केवटी

बिहार बंद: दरभंगा में फोरलेन जाम, टायर जलाकर सरकार के खिलाफ गरजे महागठबंधन कार्यकर्ता!मतदाता...

Himachal में बादल फटा, Singhwara की बेटी किरण की मौत, बर्तन धोते हुए बह गई थी, मिलीं दो दिन बाद लाश – Darbhanga में...

हिमाचल में बादल फटने से तबाही, दरभंगा के सिंहवाड़ा की महिला का शव बरामद...

Madhubani में लगेगा Reliance का CBG प्लांट, 125 करोड़ का निवेश | BIADA से मिली 27.44 एकड़ जमीन

रिलायंस का धमाका! मधुबनी में लगेगा बायोगैस प्लांट, 125 करोड़ की परियोजना से बदलेगी...

Bihar Bandh Train Protest Darbhanga | दरभंगा स्टेशन पर नमो भारत और बिहार संपर्क ट्रेन को रोका, जमकर नारेबाजी, गायघाट में प्रदर्शन

दरभंगा, प्रभास रंजन, देशज टाइम्स | बिहार बंद के आह्वान पर शनिवार को दरभंगा...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें