
जाले (दरभंगा), देशज टाइम्स। जाले प्रखंड के ढ़ढ़िया-बेलवारा पंचायत अंतर्गत रमौल और माधोपुर गांव में हुई आपसी मारपीट के बाद सोमवार को बड़ी संख्या में घायल सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) पहुंचे। घटना के बाद दोनों गांवों के दर्जनों लोग अपने परिजनों के साथ जब अस्पताल पहुंचे, तो स्वास्थ्यकर्मियों के बीच अफरा-तफरी मच गई।
Highlights: गांवों में सुलग रही रंजिश? रमौल और माधोपुर के लोग आमने-सामने
रमौल और माधोपुर गांव में आपसी विवाद के कारण मारपीट। 10 से अधिक घायल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। पहले से गांव में प्राथमिक उपचार करा चुके थे अधिकांश लोग। डॉ. नरेशचंद विश्वास द्वारा सभी घायलों का उपचार। झगड़े का कारण अभी स्पष्ट नहीं, पुलिस जांच की प्रतीक्षा
स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार के बाद पहुंचे अस्पताल
सीएचसी में ड्यूटी पर तैनात डॉ. नरेशचंद्र विश्वास ने बताया कि अधिकांश घायलों ने पहले ही अपने गांव में प्राथमिक उपचार करवा लिया था, फिर भी सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज दिया गया। स्वास्थ्यकर्मी भी इतने लोगों को एक साथ देख चौंक गए, लेकिन सभी घायलों की स्थिति सामान्य पाई गई।
घायल व्यक्तियों की सूची और पहचान
रमौल गांव के घायल:
इस्लाम (60), पिता अब्बास, शेख हुसैन (19), पिता अब्दुल गफूर, चांद (29), पिता लालबाबू, आदिल (21), पिता जफीम, नूर आलम (35) एवं शमशेर आलम (22), पिता हबीबुल, जाहिद (32), पिता बारीक
माधोपुर गांव के घायल:
निजाम (33), पिता अमीरुल, कुलसून खातून (50), पत्नी हबीब, शाइदा खातून (60), पत्नी मुस्लिम
झगड़े का कारण अभी अज्ञात
फिलहाल इस मारपीट की वजह सामने नहीं आई है। स्थानीय पुलिस या प्रशासन की ओर से भी अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। घटना को लेकर ग्रामीणों में तनाव की स्थिति बनी हुई है, लेकिन कोई बड़ी अप्रिय घटना नहीं घटी है।