दरभंगा में बन रहे 5 ROB पर बैठक, DM और सांसद ने दिए दिन-रात काम के निर्देश!दिल्ली मोड़ आरओबी जल्द होगा पूरा! सांसद ने निर्माण एजेंसी को लगाई फटकार।दरभंगा को मिलेगी ट्रैफिक जाम से राहत? 5 ROB प्रोजेक्ट पर DM ने बढ़ाया दबाव। 30 जुलाई डेडलाइन तय! दरभंगा के ROB निर्माण को लेकर प्रशासन सख्त।@दरभंगा,देशज टाइम्स।
ROB Construction Darbhanga News| दरभंगा शहर के सभी आरओबी निर्माण में तेजी लाने का निर्देश
रात में होगा ज्यादा काम! दरभंगा में ROB निर्माण पर प्रशासन का बड़ा फैसला।म्यूजियम गुमटी से लहेरियासराय टावर तक जल्द बनेगा ROB – बैठक में लिए गए बड़े फैसले।दरभंगा में ROB निर्माण में नहीं चलेगी ढिलाई! सांसद और DM ने दिए सख्त निर्देश@दरभंगा,देशज टाइम्स।
ROB Construction Darbhanga News| शहर में बन रहे सभी रेलवे ओवरब्रिज के लिए होंगे दिन-रात काम
दरभंगा, देशज टाइम्स। दरभंगा शहर में बन रहे सभी रेलवे ओवरब्रिज (ROB) निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर, पुल निर्माण निगम, बीएसआरडीसी सहित सभी प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
दिल्ली मोड़ आरओबी पर विशेष जोर
सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने विशेष रूप से दिल्ली मोड़ आरओबी के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा:
“इस सड़क से रोज़ हज़ारों वाहन गुजरते हैं, ऐसे में निर्माण कार्य का समय पर पूरा होना अत्यंत आवश्यक है।”
उन्होंने म्यूजियम गुमटी आरओबी को भी अविलंब प्रारंभ करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी का सख्त संदेश: दिन-रात करें कार्य
जिलाधिकारी कौशल कुमार ने सभी निर्माण एजेंसियों को निर्देश दिया कि वे: दिन-रात काम करें, विशेषकर रात्रि में जब ट्रैफिक कम होता है। मानक के अनुरूप और गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करें। कार्य को 30 जुलाई 2025 तक पूर्ण करें, इसके लिए नगर निगम से समन्वय बनाएं।
फीडबैक और प्रगति की समीक्षा
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने पुल निर्माण निगम लिमिटेड और बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के अभियंताओं से कार्यों की वास्तविक स्थिति पर फीडबैक लिया।
नाला निर्माण कार्य के लिए भी निर्देश
चट्टी चौक से लहेरियासराय टावर तक नाला निर्माण कार्य के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू करने का आदेश नगर आयुक्त को दिया गया। कार्य को समयबद्ध और व्यवस्थित ढंग से पूरा करने की हिदायत दी गई।
अतिक्रमण हटाने के निर्देश
जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी सदर एवं अनुमंडल पदाधिकारी सदर को आरओबी निर्माण कार्य में बाधा बन रहे अतिक्रमणों को तत्काल हटाने का निर्देश भी दिया।
बैठक में उपस्थित अधिकारीगण:
सांसद दरभंगा – डॉ. गोपाल जी ठाकुर, जिलाधिकारी – कौशल कुमार, सहायक समाहर्ता – के. परीक्षित, नगर आयुक्त दरभंगा – राकेश कुमार गुप्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी – बालेश्वर प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी सदर – विकास कुमार, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड व बीएसआरडीसी के अभियंता समेत अन्य।