बेनीपुर (दरभंगा), देशज टाइम्स। बेनीपुर प्रखंड के रमौली पंचायत में मुखिया पद और मकरमपुर पंचायत के वार्ड नंबर 1 में वार्ड सदस्य पद के लिए बुधवार को उपचुनाव का मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी तरह मुस्तैद रही।@सतीश झा,बेनीपुर-दरभंगा,देशज टाइम्स।
42% मतदाताओं ने डाला वोट
निर्वाची पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी अश्वनी कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों स्थानों पर हुए उपचुनाव में 42% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मतदान प्रक्रिया सुबह से ही सुचारु रूप से प्रारंभ हुई और शाम तक शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त हुई।
चुनाव में रही प्रशासन की कड़ी निगरानी
रमौली पंचायत के 15 मतदान केंद्रों पर दंडाधिकारी और सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की गई थी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई ढील नहीं दी गई। एसडीओ मनीष कुमार झा, एसडीपीओ आशुतोष कुमार और थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा पूरे दिन मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते रहे।
मकरमपुर पंचायत में भी मतदान सफलतापूर्वक संपन्न
मकरमपुर पंचायत के वार्ड नंबर 1 में वार्ड सदस्य पद के लिए भी मतदान शांतिपूर्ण रहा। ग्रामीणों में लोकतांत्रिक भागीदारी को लेकर उत्साह देखा गया।
11 जुलाई को होगी मतगणना
निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि मतगणना 11 जुलाई को कर्पूरी सभा भवन में की जाएगी। उसी दिन चुनाव परिणामों की घोषणा भी की जाएगी।