मधुबनी का संजीव निकला इंटरस्टेट चोरी गैंग का सरगना! नोएडा पुलिस की गोली से घायल, गैंग गिरफ्तार। 100 से ज्यादा चोरी के केस! नोएडा में गैंग सरगना संजीव को लगी गोली, बिहार कनेक्शन से हड़कंप। दिल्ली-NCR दहला देने वाला गैंग पकड़ा गया! लग्जरी गाड़ियों से करते थे रेकी, लाखों की चोरी बरामद।जेल में बनी गैंग, NCR में 100 से ज्यादा वारदातें – अब पुलिस ने किया भंडाफोड़।नोएडा/मधुबनी, देशज टाइम्स (DeshajTimes)
हाईप्रोफाइल चोरी गैंग का पर्दाफाश! मधुबनी के संजीव यादव को गोली लगी, करोड़ों की लूट बरामद
हाईप्रोफाइल चोरी गैंग का पर्दाफाश! संजीव यादव को गोली लगी, करोड़ों की लूट बरामद।नोएडा पुलिस का बड़ा ऑपरेशन! 3 राज्यों से जुड़े चोर पकड़े गए, बिहार, पंजाब, हरियाणा का गठजोड़। कार से आए, रेकी की और चोरी कर भागे! अब 100+ मामलों के आरोपी जेल में – पुलिस को मिली बड़ी जीत@नोएडा/मधुबनी, देशज टाइम्स (DeshajTimes)
नोएडा मुठभेड़ में मधुबनी के संजीव यादव की गैंग का पर्दाफाश, 100 से ज्यादा चोरी के केस, लाखों की ज्वेलरी-नकदी बरामद
नोएडा/मधुबनी, देशज टाइम्स (DeshajTimes)। नोएडा पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर में आतंक का पर्याय बन चुके अंतरराज्यीय चोरी गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस गैंग का सरगना संजीव कुमार यादव बिहार के मधुबनी का रहने वाला है, जिसे मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लग्जरी कार में घूमते थे गैंगस्टर, हाई प्रोफाइल सोसायटी को बनाते थे निशाना
संजीव यादव अपने दो साथियों — अमन बग्गा (पंजाब) और सर्वपाल (हरियाणा) — के साथ मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। तीनों होंडा सिटी जैसी लग्जरी गाड़ियों में घूमकर पहले रेकी करते, फिर बंद घरों या सोसायटी को टारगेट कर ताले तोड़कर लाखों की ज्वेलरी, नकदी और इलेक्ट्रॉनिक्स चोरी कर लेते।
नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में बरामदगी
10 जुलाई की रात, थाना सेक्टर-24 पुलिस ने सेक्टर-35 के पास चेकिंग के दौरान संदिग्ध कार को रुकने का इशारा किया, पर जवाब में बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने पीछा करते हुए सेक्टर-33 के पास बदमाशों को घेरा, जहां मुठभेड़ में संजीव कुमार यादव को गोली लगी। कॉम्बिंग ऑपरेशन के दौरान अमन और सर्वपाल को भी गिरफ्तार किया गया।
बरामद हुए ये सामान:
होंडा सिटी कार, दो देशी तमंचे और एक चाकू, 500 ग्राम सोने की ज्वेलरी, ₹2 लाख नकद, एप्पल घड़ी, लैपटॉप, चार्जर, ताला तोड़ने के उपकरण।
दिल्ली की जेल में बनाई थी गैंग, बाहर आकर किया संगठित अपराध
तीनों बदमाशों की मुलाकात दिल्ली की जेल में हुई थी, जहां उन्होंने चोरी की योजना बनाई और एक गैंग बनाया। जेल से छूटने के बाद इन्होंने दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, हरियाणा और पंजाब में 100 से अधिक वारदातों को अंजाम दिया।
एडीसीपी सुमित शुक्ला ने दी जानकारी
नोएडा के एडीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है। संजीव यादव समेत सभी तीनों बदमाशों पर 100 से ज्यादा केस पहले से दर्ज हैं। अब इनके खिलाफ अंतरराज्यीय आपराधिक गिरोह और आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।