
घनश्यामपुर, दरभंगा। महथवार गांव में सीएसपी (Customer Service Point) संचालक के साथ हथियार के बल पर ₹60 हजार की लूट की सनसनीखेज घटना सामने आई है। यह वारदात 19 जुलाई की रात घटी जब पीड़ित शिवशंकर कुमार साहू अपने केंद्र पर मौजूद थे।
नशे में हंगामा, फिर लौटकर की लूटपाट
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव का ही युवक शिवशंकर साहू शराब के नशे में सीएसपी केंद्र के सामने हंगामा कर रहा था। जब शिवशंकर कुमार ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी, तब तक आरोपी वहां से फरार हो गया।
कुछ देर बाद आरोपी शिवशंकर, अपने पांच साथियों के साथ वापस लौटा और पीड़ित की शर्ट का कॉलर पकड़ लिया। इसके बाद उसने देशी कट्टा पीड़ित के सीने पर तान दिया और प्लास्टिक थैले में रखे ₹60 हजार रुपए लूट लिए। जाते-जाते उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़ित ने पुलिस को बताया –
मुख्य आरोपी शिवशंकर एक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जो पूर्व में दिल्ली में भी कई अपराधों में संलिप्त रहा है। अब वह टेम्पो से पीछा करके डराने का भी प्रयास करता है। इससे पीड़ित को जान का खतरा बना हुआ है।
घनश्यामपुर थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया –
मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।