तारडीह, दरभंगा। बैका पंचायत के दादपट्टी और पचखुट्टी गांव में शनिवार की देर रात चोरों ने चार घरों को निशाना बनाकर दहशत फैला दी। इनमें तीन घरों में सफल चोरी हुई, जबकि एक घर में विफल प्रयास किया गया।
दादपट्टी में बंद घरों को बनाया निशाना
तिरपित झा और गुलटेन चौधरी के बंद घरों की कुंडी तोड़कर चोर अंदर घुस गए और आलमारी तोड़कर महंगे कपड़े, जेवरात व बर्तन चुरा लिए। दोनों परिवार गांव में नहीं रह रहे थे। स्थानीय लोगों ने दूरभाष पर उन्हें चोरी की सूचना दी।
पचखुट्टी में भी चोरी, दुकान से कीमती दवाएं व नकदी गायब
डॉ. पीएन वत्स के घर में चोरों ने चापाकल की मोटर चुराने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे। उन्होंने पानी खोलकर छोड़ दिया।
दवा दुकानदार नरेंद्र नारायण चौधरी की दुकान की कुंडी तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने ₹5,000 नकद और कीमती दवाएं चुरा लीं। अनुमान है कि ₹10,000 से अधिक की चोरी हुई है।
सकतपुर थानाध्यक्ष चार्ली कुमारी ने किया निरीक्षण, जांच जारी
घटना की सूचना पर सकतपुर थानाध्यक्ष चार्ली कुमारी मौके पर पहुंचीं और मुआयना कर जांच प्रारंभ कर दी। उन्होंने बताया कि दो बंद घरों और एक दुकान में चोरी हुई है, जबकि एक घर में चोरी की असफल कोशिश की गई।