कुशेश्वरस्थान, दरभंगा। श्रावणी मेला के दौरान तीसरी सोमवारी की पूर्व संध्या पर रविवार को शिवगंगा पोखर में स्नान करने के दौरान एक अज्ञात महिला की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है।
गहरे पानी में चली गई महिला, अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित
स्थानीय लोगों के अनुसार, करीब 52 वर्षीय महिला शिवगंगा घाट पर श्रद्धालु की तरह स्नान कर रही थी, तभी वह अचानक गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी। घाट पर मौजूद लोगों ने हल्ला मचाया और तत्परता से उसे बाहर निकाला।
सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और महिला को इलाज के लिए पीएचसी कुशेश्वरस्थान भेजा गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बंगरट्टा निवासी वसंत झा की पत्नी विंध्यवासिनी देवी का निधन, गांव में शोक की लहर ।
श्रावणी मेला में अब तक तीन मौतें, श्रद्धालुओं में भय
पहली सोमवारी को धर्मशाला का छज्जा गिरने से एक व्यक्ति की मौत हुई थी।
दूसरी सोमवारी को शिवगंगा में एक किशोर की डूबने से मौत हो गई थी।
तीसरी सोमवारी से पहले रविवार को यह तीसरी मौत हुई है।
लगातार हो रही इन अमंगल घटनाओं से श्रद्धालुओं में डर और चिंता का माहौल बन गया है। स्थानीय प्रशासन पर सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने का दबाव बढ़ गया है।