
बेनीपुर हादसा: तेज नारायण और संतोष की असमय मौत से गांव में मातम, एक सड़क से तो दूसरा सीढ़ी से फिसला। एक ही गांव में दो शव! एक सड़क हादसे में गया, दूसरा सीढ़ी से फिसलकर – गांव में पसरा सन्नाटा। पोहद्दी गांव में दो युवा बेटों की मौत, मातम में डूबा पूरा गांव – आंखें नम, दिल भारी। तेज नारायण सड़क हादसे का शिकार, संतोष झा सीढ़ी से गिरा – एक ही दिन दो माताएं हुईं सूनी। DMCH से PMCH और फिर मौन हो गई ज़िंदगी – तेज नारायण की मौत ने तोड़ा परिवार का हौसला।@सतीश चंद्र झा, बेनीपुर-दरभंगा,देशज टाइम्स।
बेनीपुर में दो अलग-अलग हादसों में दो युवकों की मौत, गांव में छाया मातम
बेनीपुर (दरभंगा), देशज टाइम्स। बेनीपुर अनुमंडल क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं ने पूरे पोहद्दी गांव को शोकाकुल कर दिया है। एक ओर जहां सड़क हादसे में घायल तेज नारायण पंडित का निधन हो गया, वहीं दूसरी ओर सीढ़ी से फिसलने से संतोष झा की जान चली गई।
मुख्य बिंदु: दोनों परिवारों में शोक और मातमी माहौल,
मृतक 1: तेज नारायण पंडित (42 वर्ष), सड़क दुर्घटना में घायल होकर पटना में निधन। मृतक 2: संतोष झा (26 वर्ष), सीढ़ी से गिरकर घायल, इलाज के दौरान मौत।
गांव: पोहद्दी लक्ष्मीपुर, बहेड़ा थाना क्षेत्र। दोनों परिवारों में शोक और मातमी माहौल, जनप्रतिनिधियों ने की आर्थिक सहायता की मांग।
तेज नारायण की सड़क दुर्घटना के बाद पटना में इलाज के दौरान मौत
पोहद्दी लक्ष्मीपुर निवासी तेज नारायण पंडित (42 वर्ष) शनिवार की सुबह अपनी मोटरसाइकिल से बेनीपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान गांव के ही चौक पर एक अज्ञात बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
परिजनों ने उन्हें तत्काल डीएमसीएच ले जाया, लेकिन हालत गंभीर होने पर पीएमसीएच पटना रेफर किया गया। रविवार की देर शाम इलाज के दौरान तेज नारायण की मौत हो गई।
सीढ़ी से गिरने से संतोष झा की भी मौत, गांव में फिर पसरा मातम
इसी गांव के स्व. सुदर्शन झा के 26 वर्षीय पुत्र संतोष झा सोमवार की शाम अपने घर में सीढ़ी से फिसलकर बुरी तरह जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए ले जाया गया लेकिन मंगलवार को उनकी भी मौत हो गई। संतोष झा अपने माता-पिता के एकलौते पुत्र थे, जिससे गांव में गहरा शोक व्याप्त हो गया।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जताया दुख, आर्थिक सहायता की मांग
पंचायत समिति सदस्य सह जदयू नेता प्रेम कुमार झा, जिप सदस्य अमित कुमार ठाकुर, एवं मुखिया राजमणि देवी ने दोनों मौतों पर गहरा शोक प्रकट किया है। साथ ही, प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।