
दरभंगा की बेटियों का जलवा! नेपाल को हराकर फाइनल में पहुंची महिला फुटबॉल टीम। नायरा-सुप्रिया-शालू की तिकड़ी ने मचाया धमाल। नेपाल को 3-0 से रौंदा! दरभंगा की बेटियां फाइनल में – मैदान में दिखा जश्न। तीनों गोल से चौंकाया नेपाल को! दरभंगा महिला फुटबॉल टीम ने दिखाया दम। मोतिहारी के घोड़ासहन टूर्नामेंट में दरभंगा की महिला टीम ने नेपाल को 3-0 से हराया, फाइनल में आज भिड़ेंगी दलसिंगसराय से@मोतिहारी-दरभंगा, देशज टाइम्स।