
दरभंगा में किराना दुकान बना शराब का अड्डा! पिता-पुत्र समेत 3 गिरफ्तार। दुकान में छुपा रखा था बिदेशी शराब का जखीरा, 21 बोतलें बरामद। दारू भट्टी चौक पर चेकिंग के दौरान तस्कर भागा, पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा। लहेरियासराय थानाध्यक्ष अमित कुमार की अगुवाई में बड़ी कार्रवाई, पिता-पुत्र समेत तीन पर केस दर्ज@प्रभास रंजन,देशज टाइम्स दरभंगा।
किराना दुकान की आड़ में शराब धंधा, दरभंगा पुलिस ने तीन तस्करों को किया गिरफ्तार
लहेरियासराय के बेलवागंज इलाके में एक किराना दुकान से विदेशी शराब की भारी खेप बरामद होने से हड़कंप मच गया है। लहेरियासराय थाना की पुलिस ने गुरुवार देर शाम तीन शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है।
मुख्य जानकारी
आरोपी का नाम | स्थान | जब्त शराब की मात्रा |
---|---|---|
पप्पू कुमार | बाकरगंज, धोबी टोला | 7 पैकेट |
शिवकुमार प्रसाद | बेलवागंज | 21 बोतल |
अर्नव कुमार | बेलवागंज | 21 बोतल |
वाहन चेकिंग के दौरान खुला राज
दारू भट्टी चौक पर पुलिस वाहन जांच अभियान चला रही थी, तभी पप्पू कुमार नामक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने तुरंत पीछा कर उसे पकड़ लिया और तलाशी में उसके पास से सात पैकेट विदेशी शराब बरामद किया गया।
पिता-पुत्र समेत तीन गिरफ्तार
पप्पू की निशानदेही पर बेलवागंज स्थित एक किराना दुकान पर छापेमारी की गई। वहां से 21 बोतल शराब बरामद की गई और दुकानदार शिवकुमार प्रसाद व उनके बेटे अर्नव कुमार को भी गिरफ्तार किया गया।
कानूनी कार्रवाई और आगे की जांच
थानाध्यक्ष अमित कुमार ने जानकारी दी कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह शराब किस स्रोत से लाई जा रही थी और इसमें और कौन लोग शामिल हैं।