
दरभंगा के कमतौल में रहस्यमयी मौत! पिता-पुत्र विवाद के एक दिन बाद बुज़ुर्ग की संदिग्ध मृत्यु। सिर पर लगी चोट या जहर का असर? विन्देश्वर सहनी की मौत बनी रहस्य, गांव में सन्नाटा। बुज़ुर्ग की संदिग्ध मौत, परिवार में बयान अलग-अलग! जांच में जुटी पुलिस। तालाब में गिरने से मौत या कोई और राज़? कमतौल में बुज़ुर्ग की रहस्यमयी मौत। पोस्टमार्टम से खुलेगा राज! विन्देश्वर सहनी की मौत ने बढ़ाया संदेह। एक मौत…तीन कहानियां! कमतौल में बुज़ुर्ग की मौत पर उठा सवाल। कर्ज में डूबा परिवार और अचानक मौत! क्या ये बीमारी थी या छिपा हुआ राज़?@आंचल कुमारी,कमतौल-दरभंगा,देशज टाइम्स।
कमतौल में संदिग्ध हालात में बुजुर्ग की मौत, कई बयान—एक सच तलाश रही पुलिस
दरभंगा, देशज टाइम्स | कमतौल थाना क्षेत्र के राढ़ी पूर्वी पंचायत अंतर्गत ततैला गोनौली वार्ड संख्या 5 में 60 वर्षीय विन्देश्वर सहनी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। गुरुवार को जैसे ही घटना की सूचना मिली, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजीव कुमार चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर डीएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके साथ ही सदर टू एसडीपीओ शुभेन्द्र कुमार सुमन ने भी घटनास्थल का मुआयना कर मामले की गंभीरता से जांच शुरू की।
परिवार के बयान में विरोधाभास
मृतक के पुत्र संजय सहनी और पत्नी उम्दा देवी ने बताया कि विन्देश्वर सहनी बीते कई दिनों से बीमार चल रहे थे और इलाज भी कर्ज लेकर चल रहा था। गुरुवार को अचानक उल्टी और तबीयत बिगड़ने के बाद उनकी मौत हो गई।
वहीं, पुत्रवधू सरस्वती देवी ने भिन्न कहानी पेश करते हुए बताया कि ससुर मखाना निकालने झंझारपुर से आगे किसी गांव गए थे, जहां तालाब से निकलते वक्त फिसलकर सीढ़ी पर गिर गए और सिर पर गंभीर चोट आई थी। इसके बाद वे घर आए और एक सप्ताह से घर पर ही इलाज चल रहा था। गुरुवार को अचानक हालत बिगड़ी और मौत हो गई।
बुधवार को पिता-पुत्र में हुआ था विवाद
गांव वालों ने बताया कि बुधवार को मृतक और उनके पुत्र के बीच विवाद हुआ था, लेकिन इससे आगे कोई खुलकर कुछ नहीं बता रहा। पुलिस अब घटना के पीछे की सच्चाई तलाशने में जुटी है।
पुलिस की कार्रवाई
थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा, तभी कानूनी दिशा तय की जाएगी।
फिलहाल मामला संदिग्ध है और पुलिस सभी बयानों की जांच कर रही है। गांव में मौत को लेकर चर्चा और सन्नाटा दोनों बना हुआ है।