
कांटेदार जंगल से मिली ढाई साल की मासूम! बिलखते हुए बस यही बोल पाई – “मां” निर्दयी ने जंगल में फेंकी मासूम, मोहल्लेवालों ने बचाई जान – “मां” पुकारते रोती रही बच्ची। सुबह-सुबह जंगल से आई रोने की आवाज, दौड़े लोग… मासूम को देख सभी के भर आए आंसू। जाले में दिल दहला देने वाली घटना!@जाले-दरभंगा,देशज टाइम्स।
गांव की महिला ने कहा – अब यह मेरी बेटी है
कांटों में फंसी मासूम-महिला ने अपनाया – अब खुद की बेटी की तरह करेगी परवरिश। ढाई साल की मासूम को निर्दयी ने जंगल में छोड़ा, गांव की महिला ने कहा – “अब यह मेरी बेटी है”@जाले-दरभंगा,देशज टाइम्स।
कांटेदार जंगल से मिली ढाई वर्षीय मासूम, “मां…मां” पुकारते रो पड़ी, राधा देवी ने दिया पनाह, कहा – अपनी बेटी बनाकर करूंगी पालन-पोषण
जाले, देशज टाइम्स। जोगियारा-जाले मुख्य मार्ग स्थित मोदी पोखर मुहल्ला के पास गुरुवार की अहले सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। मोहल्ले में अचानक ढाई वर्षीया मासूम बच्ची की बिलखती आवाज सुनकर स्थानीय लोग जमा हो गए। पता चला कि किसी निर्दयी ने उस बच्ची को कांटेदार जंगल में फेंक दिया था।
– शरीर पर मिले कई जगह कांटे के घाव
काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने बच्ची को कांटेदार झाड़ियों से बाहर निकाला। उस समय बच्ची सहमी हुई थी और केवल “माँ…माँ” शब्द ही बोल रही थी।
फिलहाल मोदी पोखर निवासी श्रवण दास की पत्नी राधा देवी ने उस मासूम को अपने घर में पनाह दी है। राधा देवी ने बताया कि उनके परिवार में पहले से दो पुत्र, दो बहुएं और दो पुत्रियां हैं, लेकिन वे इस बच्ची को भी अपनी संतान मानकर बेटी की तरह पालन-पोषण करेंगी। निजी चिकित्सक ने बच्ची का स्वास्थ्य परीक्षण किया है। उसके शरीर पर कई जगह कांटे के घाव पाए गए हैं।