
सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, दरभंगा | बेनीपुर नगर परिषद की सामान्य बैठक शुक्रवार को मुख्य पार्षद मोहम्मद अकबाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आधे दर्जन से अधिक सर्वसम्मति प्रस्ताव (Unanimous Proposals) पारित किए गए।
प्रमुख एजेंडा और निर्णय
बैठक में चार मुख्य प्रस्ताव और एक अन्य विषय पर चर्चा की गई। जिनमें प्रमुख मुद्दे रहे—
पेयजल आपूर्ति (Drinking Water Supply)
सभी 29 वार्डों में पेयजल की समस्या पर चर्चा हुई।
क्षतिग्रस्त जल नल योजना (Pipeline Repair) की मरम्मत कराने और बचे हुए परिवारों को जल कनेक्शन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया।
तय किया गया कि दुर्गा पूजा से पूर्व जलापूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
नगर परिषद भवन (Municipal Building Renovation)
परिषद भवन की मरम्मत और रंगरोगण का कार्य तुरंत कराने का निर्णय हुआ।
त्योहारों के मद्देनज़र बिजली व्यवस्था (Electricity & Lighting for Festivals)
दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा को देखते हुए हर वार्ड में खराब पड़े स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त किया जाएगा।
आवश्यकता अनुसार नए पोल और लाइट चरणबद्ध तरीके से लगाए जाएंगे।
सफाई व्यवस्था (Sanitation Management)
सफाई एजेंसी के लिए मॉडल RFP (Request for Proposal) पर विचार किया गया।
इस संबंध में निर्णय लेने का अधिकार मुख्य पार्षद को दिया गया।
अन्य विषय (Other Discussions)
सड़क के बीच बने नालों के टूटे ढक्कनों की मरम्मत कर दुर्घटना रोकने का निर्णय लिया गया।
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लंबित आवासों का निर्माण शीघ्र पूरा कराने पर जोर दिया गया।
लंबित योजनाओं की जांच कर संवेदकों को नोटिस जारी करने और दोषी पाए जाने पर काली सूची (Blacklist) में डालने का निर्णय लिया गया।
कर्मियों के वेतन विसंगति (Salary Discrepancy) की समीक्षा करने का प्रस्ताव पारित हुआ।
बैठक में उपस्थित
बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी प्रथमा पुष्पांकर, स्वच्छता पदाधिकारी इंद्रजीत पाल, उप मुख्य पार्षद राजीव ठाकुर, पार्षद मंजू देवी, छोटी कुमारी, राजीव लोचन ठाकुर, आनंद झा, नित्यानंद मलिक, संतोष झा, संतोष पंडित सहित सभी पार्षदगण मौजूद रहे।