
जाले, दरभंगा। जाले थाना परिसर में शनिवार को भूमि संबंधी विवादों के निपटारे के लिए परामर्श सभा आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता आरओ प्रवीण कुमार कर्ण ने की, जबकि संचालन थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने किया।
चार मामले आए पटल पर
सभा में कुल चार भूमि विवाद सामने आए, जिनमें से तीन जाले क्षेत्र तथा एक रेवढ़ा क्षेत्र का था।
आरओ प्रवीण कुमार कर्ण ने बताया –
सभी मामलों में दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद आपसी सहमति बनाई गई। नतीजतन, चारों विवादों का मौके पर ही निष्पादन कर दिया गया।