
मनोज कुमार झा, अलीनगर | प्रखंड क्षेत्र के धमुआरा धमसाईन पंचायत और अलीनगर पंचायत में शनिवार को दो अलग-अलग स्वास्थ्य उप-केंद्र का उद्घाटन किया गया।
अलीनगर पंचायत में उप-केंद्र का उद्घाटन
अलीनगर पंचायत के सामुदायिक भवन, यादव टोला में प्रखंड सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विमलेश प्रकाश और प्रमुख प्रतिनिधि राजीव कुमार यादव ने फीता काटकर उप-केंद्र का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर राजद प्रखंड अध्यक्ष चौधरी यादव, जीएनएम सपना कुमारी, एएनएम मनोरमा कुमारी, ग्रामीण और स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
उपस्थित मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर दवा वितरित की गई। अब ग्रामीणों को अपने टोले में ही नियमित स्वास्थ्य जांच और टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध होगी।
धमुआरा धमसाईन पंचायत में उद्घाटन
धमसाईन गांव में सरकारी भवन नहीं होने के कारण असलम नोमानी के मकान में तात्कालिक व्यवस्था के तहत उप-केंद्र का उद्घाटन किया गया।
इस मौके पर डॉ. विमलेश प्रकाश, मुखिया प्रतिनिधि बदरे आलम मुन्ना, जिलानी अंसारी, तारिक सफी सहित कई स्वास्थ्य कर्मी और ग्रामीण उपस्थित थे।