
पटना, देशज टाइम्स। पटना जंक्शन से हाल ही में हुए मासूम बच्चे के अपहरण मामले का पटना रेल पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस सिलसिले में बच्चा चोरी करने वाले आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना उस समय हुई थी जब कोटा से पटना आने वाली ट्रेन में एक महिला यात्री को गिरोह ने अपना निशाना बनाया। पटना जंक्शन पर उतरते ही बदमाशों ने मौका पाकर उसके 1 साल के बच्चे को अगवा कर लिया।
गिरोह का तरीका – महिलाओं को बनाते थे निशाना
रेल डीआईजी राजीव मिश्रा ने बताया कि गिरोह बेहद चालाकी से काम करता है। ये लोग आमतौर पर अकेली महिलाओं को टारगेट करते थे। पहले उनका विश्वास जीतते और फिर बच्चों को चुरा लेते।
बच्चा चोरी कर निःसंतान परिवारों को बेचते थे
पुलिस ने पूछताछ में खुलासा किया कि गिरोह का नेटवर्क बड़ा है और इसके अन्य सदस्य भी शामिल हैं। गिरोह का संबंध नालंदा में हुए एक और बच्चे के अपहरण से भी जुड़ा हुआ है। चोरी किए गए बच्चों को यह गिरोह उन परिवारों को बेच देता था जिनकी संतान नहीं होती।
नेटवर्क की जांच जारी
रेल पुलिस ने बताया कि 8 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अब नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। नालंदा से अपहृत बच्चे के परिजनों की तलाश भी की जा रही है।