
दरभंगा में आपसी विवाद बना खून-खराबा! मोहिनी चौक पर मारपीट से हड़कंप, जमीन विवाद से मारपीट? बीबी टोल डरहार में मारपीट का बवाल! सुर्यनारायण यादव लहूलुहान। बहादुरपुर थाना क्षेत्र में भिड़ंत! खून से लथपथ पहुंचे DMCH। आपसी विवाद में चली लाठियां! तीन गिरफ्तार@प्रभास रंजन,दरभंगा देशज टाइम्स।
दरभंगा में आपसी विवाद में जमकर मारपीट, एक घायल DMCH में भर्ती, तीन आरोपी गिरफ्तार
दरभंगा, देशज टाइम्स। बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बीबी टोल, डरहार मोहिनी चौक पर आपसी विवाद को लेकर मारपीट की बड़ी घटना सामने आई है। इस घटना में 55 वर्षीय सुर्यनारायण यादव (पिता स्व. जुगेस्वर यादव) गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (DMCH) में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
एफआईआर दर्ज, केस संख्या 410/25
घटना के बाद बहादुरपुर थाना में कांड सं. 410/25, दिनांक 03.09.2025 दर्ज किया गया है। मामला धारा 191(2) / 191(3)/ 190/126(2)/ 115(2)/117(2)/109/ 352 बीएनएस के तहत वादी राधेकृष्ण यादव (पिता – सुर्यनारायण यादव) के फर्दबयान पर दर्ज किया गया।
मुख्य आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है –रामा पासवान, उम्र 32 वर्ष, पिता रामचन्द्र पासवान उर्फ बोरी पासवान। भीमा साह उर्फ दीपक कुमार साह, उम्र 38 वर्ष, पिता स्व. लखन साह, गणेश साहु, पिता रतन साहु। तीनों आरोपी गांव डरहार, थाना बहादुरपुर, जिला दरभंगा के निवासी बताए जाते हैं।
ग्रामीणों में दहशत, पुलिस अलर्ट
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। बहादुरपुर थाना पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल सुर्यनारायण यादव का इलाज DMCH में जारी है और आगे की जांच चल रही है।