back to top
9 सितम्बर, 2024
spot_img

Singhwara CHC में लापरवाही का बड़ा खुलासा! कई डॉक्टर और कर्मचारी ड्यूटी से गायब, वेतन रूका

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

सिंहवाड़ा सीएचसी में लापरवाही का बड़ा खुलासा! कई डॉक्टर और कर्मचारी ड्यूटी से गायब। निरीक्षण में निकली पोल! अनुपस्थित डॉक्टरों की हाजिरी कटी, दवा भंडार इंचार्ज का वेतन रोका गया। मरीजों से दुर्व्यवहार और फोन नहीं उठाने का आरोप, जांच में फंसी महिला प्रभारी डॉक्टर। सिंहवाड़ा सीएचसी में गजब लापरवाही!@सिंहवाड़ा-दरभंगा, देशज टाइम्स।

गार्ड, जीएनएम, डॉक्टर तक ड्यूटी से नदारद दवा भंडार में गड़बड़ी! इंचार्ज का वेतन रोका

गार्ड, जीएनएम और डॉक्टर तक ड्यूटी से नदारद। दवा भंडार में गड़बड़ी! इंचार्ज का वेतन रोका, अभिलेख जांच में सामने आई खामियां। टीबी मरीजों को मिला प्रोटीन युक्त आहार, लेकिन अस्पताल की सफाई पर मिली कड़ी चेतावनी। सिंहवाड़ा स्वास्थ्य केंद्र में हड़कंप! कई डॉक्टर गायब, सफाई व्यवस्था पर भी उठे सवाल@सिंहवाड़ा-दरभंगा, देशज टाइम्स।

सिंहवाड़ा सीएचसी निरीक्षण: अनुपस्थित चिकित्सकों की हाजिरी काटी, दवा भंडार इंचार्ज का वेतन रोका

सिंहवाड़ा-दरभंगा, देशज टाइम्स। सिंहवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के निरीक्षण के दौरान मंगलवार को क्षेत्रीय अपर निदेशक डॉ. सच्चिदानंद सिंह ने लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित चिकित्सकों और कर्मियों की हाजिरी काट दी गई, जबकि दवा भंडार इंचार्ज शत्रुघन राम के वेतन पर रोक लगा दी गई।

पूर्व प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ. हेना खुर्शीद पर दर्ज हैं शिकायतें

सिंहवाड़ा सीएचसी के निरीक्षण के दौरान मंगलवार को क्षेत्रीय अपर निदेशक डॉ. सच्चिदानंद सिंह ने अनुपस्थित चिकित्सकों एवं कर्मियों की हाजिरी काट दी। वहीं, दवा भंडार इंचार्ज के वेतन पर रोक लगा दी। बताया गया है कि पूर्व प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. हेना खुर्शीद के विरुद्ध दिए गए मामले की जांच में पहुंचे थे। उनके खिलाफ सोनू कुमार ने कई शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायत की जांच

यह निरीक्षण पूर्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. हेना खुर्शीद के खिलाफ सोनू कुमार द्वारा की गई शिकायत की जांच के तहत किया गया। शिकायत में मरीज से दुर्व्यवहार, फोन रिसीव न करने और धमकाने जैसी बातें शामिल थीं।

ये सभी थे गायब, कट गई हाजिरी, अब आगे क्या होगा?

शिकायत में मरीज से दुर्व्यवहार करने, फोन नहीं उठाने, धमकाने सहित कई आरोप लगाए गए थे। मामले की जांच करने पहुंचे अधिकारियों की टीम ने सिंहवाड़ा के कई अभिलेखों की जांच की। इस मौके पर, अनुपस्थित चिकित्सक व कर्मचारी कई मिले। डॉ. प्रियतम प्रियदर्शी,  डॉ. प्रीतम प्रिया, सुबोध कुमार, जीएनएम रतनी कुमारी, सोनू कुमार अनुपस्थित पाए गए। इनकी हाजिरी काट दी गई।

यह भी पढ़ें:  Singhwara में 2019 में हुई थी शादी… अब दुपट्टे से लटकी मिली महिला की लाश! परिजन बोले-मेरी बेटी की हत्या हुई

गार्ड भी अनुपस्थित पाए गए: करण कुमार, राजकुमार पासवान और धर्मशिला देवी की भी हाजिरी काटी गई।

दवा भंडार की अनियमितता: दवा भंडार जांच के दौरान भंडार पंजी अद्यतन नहीं पाए जाने पर उन्होंने दवा भंडार इंचार्ज शत्रुघन राम का वेतन बंद करने का आदेश प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रेमचंद को दिया। भंडार पंजी अद्यतन नहीं मिलने पर दवा भंडार इंचार्ज शत्रुघन राम का वेतन रोका गया।

यह भी पढ़ें:  382 मरीज, 179 गर्भवती महिलाओं की जांच – जाले अस्पताल में चला विशेष अभियान

अन्य अवलोकन

14 टीबी मरीजों को प्रोटीन युक्त आहार उपलब्ध कराया गया। साफ-सफाई की स्थिति खराब मिलने पर एजेंसी को चेतावनी दी गई। मरीजों के खान-पान की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया।

जांच टीम में शामिल डॉ. सरोज कुमार ने बताया

जांच टीम में शामिल डॉ. सरोज कुमार ने बताया कि चौदह टीवी मरीजों को प्रोटीन युक्त आहार उन्होंने उपलब्ध कराया है। साफ सफाई कम देखकर उन्होंने साफ सफाई करने वाली एजेंसी को चेतावनी दी है। मरीज के खाना पीना से संबंधित व्यवस्था का भी जायजा लिया है। जांच टीम में पहुंचे डॉ. सरोज कुमार ने बताया कि जांच प्रतिवेदन संबंधित अधिकारियों को सौपा जाएगा।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में सनसनी, पलंग के पास लहूलुहान मिली मां, बेटे ने लगाया लूटपाट – हत्या का आरोप

आंचल कुमारी,  कमतौल | कमतौल थाना क्षेत्र के करवा तरियानी पंचायत अंतर्गत तरियानी गांव में...

Darbhanga में जमीनी विवाद, भिड़े दो गुट, 20 के ख़िलाफ़ FIR

आंचल कुमारी,  कमतौल | कमतौल थाना क्षेत्र के बाजिदपुर गांव में जमीन विवाद को...

अब खत्म होगी Darbhanga के इस ‘ स्टेशन ‘ की परेशानी, जल्द शुरू होगा सड़क निर्माण, पढ़िए

जाले | जोगियारा रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। नगर...

Singhwara में 2019 में हुई थी शादी… अब दुपट्टे से लटकी मिली महिला की लाश! परिजन बोले-मेरी बेटी की हत्या हुई

दरभंगा के सिंहवाड़ा में विवाहिता की लाश मिली दुपट्टे से झूलती – गांव में...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें