प्रभाष रंजन, दरभंगा। नगर थाना क्षेत्र के गांधी चौक के पास से 15 दिनों से लापता 13 वर्षीय आदित्य कुमार का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है।
पुलिस की निष्क्रियता से नाराज परिजनों ने दरभंगा टावर चौक पर धरना देकर बच्चे की बरामदगी की मांग की।
DM और SSP से गुहार के बाद भी नहीं मिली सफलता
परिजनों ने बताया कि वे जिलाधिकारी, एसएसपी और अन्य अधिकारियों से कई बार मिल चुके हैं, लेकिन अब तक किसी से ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
पुलिस सिर्फ “जानकारी मिले तो बताइएगा” कहकर टाल रही है, जबकि बच्चा लापता हुए आधा महीना बीत गया है।
धरना में समाजसेवी और राजद नेता राकेश नायक हुए शामिल
धरना स्थल पर युवा राजद के महानगर अध्यक्ष सह समाजसेवी राकेश नायक भी पहुंचे और परिजनों का समर्थन किया।
उन्होंने कहा,
“मधुबनी में भाजपा सांसद के पुत्र के लापता होने पर पुलिस ने 48 घंटे में खोज लिया था, लेकिन आदित्य के मामले में 15 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।”
परिजनों का आरोप – पुलिस खोजने के बजाय बयान ले रही है
परिजनों का कहना है कि पुलिस कार्रवाई करने के बजाय उनसे ही जानकारी मांग रही है, जिससे परिवार पूरी तरह से निराश है।
आदित्य की मां की हालत गंभीर बताई जा रही है, आंखों के आंसू सूख चुके हैं और वह ठीक से बोल भी नहीं पा रही हैं।
तीन दिन में नहीं मिला बच्चा तो होगा बड़ा आंदोलन
धरने के दौरान परिजनों और स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी कि अगर तीन दिनों में बच्चा बरामद नहीं हुआ, तो वे पुलिस प्रशासन के खिलाफ व्यापक आंदोलन करेंगे।