जाले। प्रखंड मुख्यालय स्थित सूचना एवं प्रौद्योगिकी भवन में प्रखंड कार्यालय में प्रभारी बीडीओ मनोज कुमार की अध्यक्षता और प्रभारी सीओ वत्सांक के संचालन में बीपीआरओ रुपेश कुमार का भावभीनी विदाई समारोहपूर्वक आयोजित किया गया।
समारोह की झलक
समारोह में एलईओ प्रेम कुमार, आरओ प्रवीण कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुन्दरम सानंद सहित सभी पंचायत सचिव, लेखापाल सह आईटी सहायक, कार्यपालक सहायक व तकनीकी सहायक उपस्थित रहे।
सभी ने बीपीआरओ के साथ गुजारे गए अनुभव और यादगार पल साझा किए।
अंत में मिथिला की परंपरा के अनुसार उन्हें पाग-चादर से सम्मानित कर विदा किया गया।