सिंहवाड़ा। दरभंगा-मुजफ्फरपुर एनएच-27 के शोभन चौक के पास, एक बंद दुकान के परिसर में अधेड़ मिश्री यादव (59) का शव बरामद किया गया। मृतक कटका पंचायत के पैड़ा दहसिल निवासी थे।
DMCH गए थे दवा लेने,14 दिन बाद
मिश्री यादव 14 दिन पूर्व दवा लेने डीएमसीएच गए थे, लेकिन वापस नहीं लौटे।
उनके छोटे पुत्र रवींद्र कुमार यादव ने बताया कि 25 सितंबर को पिता दवा लेने डीएमसीएच गए थे और लगभग साढ़े दस बजे पुर्जा कटाया।
देर शाम तक घर न लौटने पर परिवार ने सिमरी, बेंता और सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र में खोजबीन की और सिंहवाड़ा थाना में शिकायत दर्ज कराई।
पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया DMCH
बुधवार को सिमरी पुलिस को सूचना मिली कि शोभन चौक के निकट बंद दुकान परिसर में झाड़ी के पीछे व्यक्ति का शव पड़ा है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया।
शव की पहचान मृतक के परिजनों द्वारा की गई।
छोटे पुत्र रवींद्र कुमार यादव ने बताया
पति की मौत की खबर मिलते ही पत्नी सती देवी, पुत्री मालती देवी, शांति देवी, राजवती देवी और पुत्र अजय यादव सहित अन्य परिजन रो-रोकर बुरा हाल थे।
रवींद्र ने बताया कि उनके पिता का किसी से कोई विवाद नहीं था और उन्होंने आशंका जताई कि किसी वाहन की ठोकर लगने के बाद शव झाड़ी के पीछे छोड़ दिया गया।
घटनास्थल पर खून के निशान पाए गए।
सिमरी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया
सिमरी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।