प्रभाष रंजन, दरभंगा | साइबर फ्रॉड का नया मामला सामने आया है। बहादुरपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया निवासी अधिवक्ता संजीत कुमार झा के मुताबिक, 10 अक्टूबर को वे अपने कार्यालय में व्यवहार न्यायालय में बैठे थे।
तभी उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को बिजली विभाग का अधिकारी बताकर कहा कि उनका मीटर अपडेट नहीं हुआ है और यदि तुरंत अपडेट नहीं कराया गया तो लाइन काट दी जाएगी।
जैसे ही भुगतान हुआ, ठगों ने मोबाइल हैक कर लिया
साइबर ठगों ने अधिवक्ता को अपने जाल में फंसाया और 568 रुपये के लिंक पर भुगतान करने को कहा। जैसे ही भुगतान हुआ, ठगों ने अधिवक्ता का मोबाइल हैक कर लिया।
55,453 रुपये की ठगी
इसके बाद साइबर ठगों ने अधिवक्ता के पंजाब नेशनल बैंक खाते से दो किस्तों में राशि निकाल ली:
40,339 रुपये
15,114 रुपये
कुल मिलाकर अधिवक्ता को 55,453 रुपये का भारी नुकसान हुआ।
थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया
अधिवक्ता संजीत कुमार झा ने इस ठगी के मामले में बहादुरपुर थाना में आवेदन दिया। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।