

Darbhanga Police की बड़ी कार्रवाई, 635 लीटर से अधिक विदेशी शराब जब्त; ई-रिक्शा चालक समेत दो कारोबारी गिरफ्तार…प्रभाष रंजन | बहादुरपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को 635 लीटर विदेशी शराब (Foreign Liquor) बरामद की है।
पुलिस ने मौके से ई-रिक्शा चालक और एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है।
ई-रिक्शा में ले जाई जा रही थी शराब
थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि ई-रिक्शा (नं. BR 07 ER 6214) से भारी मात्रा में शराब लहेरियासराय की ओर भेजी जा रही है।
पुलिस ने एकमी चौक के पास घेराबंदी कर वाहन को रोक लिया। तलाशी के दौरान 69 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई।
पूछताछ में उजागर हुआ पूरा नेटवर्क
ई-रिक्शा चालक की पहचान श्याम कुमार राय, पिता लाल बाबू राय, निवासी गुजारी बाजार, लहेरियासराय के रूप में हुई। पूछताछ में उसने बताया कि शराब ओझौल गांव निवासी सुभाष पासवान के घर से लेकर आया था, जिसे बाजार में सप्लाई करने जा रहा था।
छापेमारी में और बरामद हुई 566 लीटर शराब
चालक की निशानदेही पर पुलिस ने सुभाष पासवान के घर छापेमारी की, जहाँ से 566.34 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। इस तरह कुल 635.34 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई।
दोनों आरोपित जेल भेजे जा रहे हैं
थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों आरोपियों — सुभाष पासवान और श्याम कुमार राय — से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।








