

दरभंगा | जाले नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या-9 में शनिवार रात शादी समारोह के दौरान बज रहे लाउडस्पीकर को बंद करने को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव और मारपीट की घटना हुई। इस दौरान भगवान का प्रसाद लेने पहुंचे पांच बच्चे लाठी-डंडे से घायल हो गए।
पूजा के दौरान लाउडस्पीकर को लेकर हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार, धनेश्वर साह के पुत्र उपेन्द्र साह के घर उनकी पुत्री नेहा कुमारी के विवाह के मौके पर सत्यनारायण भगवान की पूजा और मटकोर रस्म चल रही थी। इस दौरान घर की महिलाएं तालाब की ओर रस्म अदा करने गई थीं, वहीं घर पर भजन-कीर्तन लाउडस्पीकर से बज रहा था।
बच्चों पर हुआ हमला
इसी बीच, मोहल्ले के ही मो. इकबाल का पुत्र अब्दुल हामिद एवं नथुनी नदाफ ने बच्चों से बाजा बंद करने को कहा। जब बच्चों ने कहा कि “बाजा नहीं बंद होगा”, तो दोनों ने लाठी-डंडे से उन पर हमला कर दिया।
हमले में पांच बच्चे घायल हुए —
करण कुमार (12 वर्ष) पुत्र शंकर साह
अर्जुन कुमार (13 वर्ष) पुत्र शंकर साह
ऋतिक रोशन (12 वर्ष) पुत्र रंजीत कुमार निराला (पैक्स अध्यक्ष)
हरिओम साह (13 वर्ष) पुत्र रामदयाल साह
अमित कुमार (13 वर्ष) पुत्र कप्पल साह
सभी घायलों का इलाज जाले सीएचसी (CHC) में कराया गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल दलबल के साथ 10 मिनट के भीतर घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं, एसडीपीओ शुभेंदु कुमार सुमन (Sadar-II) भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
पुलिस ने घटना की लिखित शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
माहौल तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में
घटना के बाद इलाके में हल्का तनाव का माहौल रहा, हालांकि पुलिस की तत्परता से स्थिति पर काबू पा लिया गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।








