

जाले | नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 5 भटपोखरा में एक तीन बच्चों की मां पर डायन होने का आरोप लगाकर पड़ोसियों द्वारा लाठी-फट्टा से बेरहमी से पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। घटना में पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई।
घर में घुसकर की मारपीट
पीड़िता गीता देवी, पति रामवृक्ष साह, ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि 20 अक्टूबर की रात उनके पति जाले बाजार गए हुए थे। उसी दौरान पड़ोसी राम शरण दास, उसकी पत्नी रंजू देवी और पुत्र हनी कुमार ने घर में जबरन घुसकर लाठी एवं फट्टा से हमला कर दिया।
हमलावरों ने गीता देवी को अधमरा कर दिया और अर्द्धनग्न अवस्था में छोड़कर फरार हो गए।
‘डायन’ बताकर की गई मारपीट
पीड़िता ने बताया कि हमलावरों ने उसे ‘डायन’ (witchcraft) कहकर गालियां दीं और बुरी तरह पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि घटना की शिकायत दर्ज कर ली गई है। मामले की तहकीकात एसआई दीप शिखा को सौंपी गई है।
पुलिस ने कहा कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
क्षेत्र में आक्रोश, प्रशासन से कार्रवाई की मांग
घटना से इलाके में आक्रोश और दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने मांग की है कि ‘डायन प्रथा’ जैसे सामाजिक अभिशाप के खिलाफ प्रशासन कड़ी कार्रवाई करे और पीड़िता को न्याय दिलाया जाए।








