
बेनीपुर, देशज टाइम्स ब्यूरो। बारिश के बीच बेनीपुर के घोघिंया गांव में आग लगने से सबकुछ खाक हो गया। मामला बहेड़ा थाना क्षेत्र के घोंघिया गांव का है। यहां बीती रात आग ने सुखराम यादव को कहीं का नहीं छोड़ा। सुखराम के व्यवसायिक व आवासीय घर जलकर राख हो गए। वहीं, आग लगने से करीब तीन लाख रुपए का समान जलकर राख हो गया।
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया, बीती रात अचानक सुखराम यादव के व्यवसायिक घर में आग लग गई। इसमें उसके एक आवासीय घर भी जल गया। अनाज, कपड़ा, बर्तन,दमकल, कई तरह के कृषि मशीन व गुड़ जलकर राख हो गया। आग पर ग्रामीणों ने किसी तरह काबू पाया।
इस संबंध में स्थानीय जिला परिषद् सदस्य रामकुमार झा बब्लू ने बेनीपुर अंचलाधिकारी पंकज कुमार झा से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। वहीं, पीड़ित सुखराम यादव ने भी अंचलाधिकारी को आवेदन देकर मुआवजा की मांग की है।
You must be logged in to post a comment.