सिंहवाड़ा, देशज टाइम्स ब्यूरो। सिमरी थाना परिसर पर आयोजित शांति समिति की बैठक में होली पर्व सामाजिक समरस्ता के साथ मनाने की अपील के साथ प्रशासनिक पदाधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की। थाना अध्यक्ष हरिकिशोर यादव ने कहा, भाईचारा का संदेश देता रंग गुलाल का त्योहार होली पर प्रशासन को सहयोग कर सामाजिक संरचना को कायम रखें।
डीजे व अश्लील गीतों पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। निर्देश का पालन नहीं करने पर कार्रवाई होगी। विधि व्यवस्था को कायम रखने में जनप्रतिनिधि व प्रशासन एक-दूसरे के का पूरक बने। जबरन किसी व्यक्ति को रंग-गुलाल न डालें, जिससे शांति भंग न हो। संवेदन व अति संवेदनशील स्थल पर पुलिस बल व मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी।
फ्लैग मार्च कर जगह-जगह भ्रमण किया जाएगा। होली के दिन भ्रमण करने वाले डंफा व युवक की टोली रास्ते में अश्लील गीत, उत्तेजक भाषण या नारा पर रोक रहेगा। नशे की हालत में पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई होगी। अफवाह फैलाने वाले कानून की जद में होगें।
सोशल साइट पर आपत्तिजनक पोस्ट न करें, जिससे धार्मिक भावना व कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो सके। मौके पर मुखिया परशुराम यादव, सरपंच शंभु राय, पूर्व मुखिया डॉ..पवन चौधरी, अमजद अब्बास, नेयाज अहमद ,विशुनदेव दास, नंदकिशोर चौधरी, ललन पासवान, महेश दुबे, गोपाल सिंहा, सरपंच दीपक कुमार, शकील खान, महबूब आलम, कलीमुद्दीन राही, मनोज यादव ने कहा, होली का त्योहार सामाजिक एकता का प्रतीक है। होली पर प्रशासन की ओर से असमाजिक व शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखी जाए।