
मुख्य बातें
होली पर्व के अवसर पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश
संवेदनशील स्थलों पर बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती
सीसीटीवी व वीडियो कैमरे से भी होगी निगरानी
दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। सरकार के मुख्य सचिव की ओर से आगामी होली त्यौहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिाए विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। खासकर, संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर वहां पर पूरा चौकस रहने को कहा गया है। कहा,बड़े पर्व त्योहारों के अवसर पर शांति व अमन चैन कायम रखने के लिए प्रशासन को जो भी एहतियात बरतनी हो उसपर जरूर अमल किया जाए। सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए जिला स्तरीय शांति समिति के साथ अनुमंडल, प्रखंड व पंचायत स्तरीय शांति समितियों की भी बैठकें की जाएं। इन बैठकों में वरीय पदाधिकारी भी भाग लें। वे वीडियो कांफेंसिंग से होली पर्व के अवसर पर विधि व्य्वश्था की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे।
इस वीसी में मौजूद आयुक्त दरभंगा प्रमंडल मयंक बरबड़े, पुलिस महानिरीक्षक अमिताभ कुमार ने बताया,होली त्यौहार को शांतिपूर्ण मनाने की सारी तैयारियां कर ली गईं हैं। शांति समितियों की बैठकें लगातार चल रहीं है। सभी थानों को पूर्ण अलर्ट कर दिया गया है। एसडीओ, डीएसपी, इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी दल-बल के साथ पूरे जिला क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर रहे हैं। सभी भय मुक्त वातावरण में रंगों का त्यौहार मनाए जाने को लेकर गंभीर हैं।
वहीं, डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया, जिले में सभी संवेदनशील जगहों पर सशत्र बल के साथ पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। नागरिकता संशोधन अधिनियम, एनआरसी आदि के विरोध व समर्थन में धरना-प्रदर्शन करने वालों से वार्ता कर उन्हें होली त्यौहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने का प्रयत्न किया जा रहा है।
कहा, जिला प्रशासन पूरी स्थिति पर नज़र रखे हुए है। प्रतिनियुक्ति से संबंधित जिला संयुक्त आदेश जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा, जिले में कुल 415 जगहों को चिहिन्त कर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारी व बल की प्रतिनियुक्ति किया गया है, जो पूरी स्थिति पर नजर रख रहे हैं। यातायात व्यवस्था सुचारू ढंग से चले इसे सुनिश्चित कराने की जवाबदेही प्रभारी यातायात को दिया गया है। शहरी क्षेत्रों में विधि-व्यवस्था संधारण करने/राहजनी/छेड़छाड़ की घटनाओं की रोकथाम के लिए स्पेशल गश्ती के लिए सीआईएटी बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।
दंगा/फसाद आदि के रोकथाम के लिए क्यूआरटी टीम की भी तैनाती की गई है जो आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहेंगे। भीड़-भाड़ एवं संवेदनशील स्थलों पर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए गए हैं। वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है, जिससे घटनाओं पर नजर रखी जा सकेगी। अग्निशमण पदाधिकारी को फायर टेंडर के साथ मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है।
कहा, होली पर्व के अवसर पर विधि-व्यवस्था व शांति-व्यवस्था के साथ सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की जिम्मेवारी प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी, दंडाधिकारी, संबंधित थानाध्यक्ष, ओपी अध्यक्ष, पुलिस निरीक्षक, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी की है।
सभी अनुमंडलन पदाधिकारी/अनुमंडलन पुलिस पदाधिकारी अपने क्षेत्र में विधि-व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे। वहीं, जिला के संपूर्ण सुरक्षा प्रभार में अपर समाहर्त्ता, दरभंगा/नगर पुलिस अधीक्षक दरभंगा रहेंगे।
होली पर्व के अवसर पर नौ से ग्यारह मार्च तक जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा, जिसका दूरभाष संख्या – 06272-240600 है। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभारी विभूति रंजन चौधरी, अपर समाहर्त्ता, दरभंगा (मो0-9473191318) को बनाया गया है। अग्निशाम पदाधिकारी दरभंगा होली पर्व के अवसर पर अग्निशाम दस्ता की एक टुकड़ी को जिला नियंत्रण कक्ष में नौ से ग्यारह मार्च तक के लिए तैनात रखेंगे ताकि समय पर उसका उपयोग किया जा सके।
राज्य सरकार के नयी उत्पाद नीति के अनुसार शराब/ताड़ी-भांग इत्यादि के रखने व बिक्री करने व शराब पीने पर रोक लगा हुआ है। थाना/ओपी अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में सघन गश्ती करेंगे। चोरी-छीपे शराब/ताड़ी-भांग इत्यादि के रखने व बिक्री करने वाले व शराब पीने वालों के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
You must be logged in to post a comment.