मुख्य बातें
बिहार सरकार ने लिया ईएनए व इथेनॉल की बिक्री शुरू करने का फैसला
राज्य में हैंड सैनेटाइजर की कमी को लेकर लिया गया निर्णय
चार साल से जारी पूर्ण शराबबंदी के बाद पहली बार मिली है छूट
पटना, देशज न्यूज। कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए बिहार सरकार ने राज्य में पूर्ण शराबबंदी को लेकर बनाए अपने सख्त कानून में बड़ी ढिलाई दे दी है। राज्य के उत्पाद आयुक्त बी कार्तिकेय धनजी ने शुक्रवार को राज्य में ईएनए और इथेनॉल से हैंड सैनेटाइजर बनाने वाली इकाइयों को सैनेटाइजर के निर्माण की अनुमति दे दी है।
उत्पाद आयुक्त ने शुक्रवार को वैशाली के जिलाधिकारी को निर्देश दिया है कि ड्रग कंट्रोलर से ईएनए और इथेनॉल की आपूर्ति के लिए संबंधित इकाइयां इसके लिए लाइसेंस और अनापत्ति प्रमाणपत्र लेकर अनुशंसा उत्पाद आयुक्त को भेज सकती हैं। मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग ऐसी इकाइयों को हैंड सैनेटाइजर के निर्माण और उसकी बिक्री की अनुमति प्रदान कर सकता है।
जानकारी के अनुसार, दो दिन पूर्व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी सरकार से राज्य में हैंड सैनेटाइजर की कमी दूर करने के लिए ऐसी इकाइयों को ईएनए व इथेनॉल की आपूर्ति करने की मांग की थी। बिहार में चार साल पूर्व लगाई गई पूर्ण शराबबंदी के बाद यह पहला मौका है जब राज्य सरकार ने सूबे में इथेनॉल और ईएनए जैसे अल्कोहल की बिक्री की अनुमति दे रही है।
--Advertisement--