back to top
12 दिसम्बर, 2024
spot_img

Darbhanga News: पैक्स चुनाव को लेकर कोषांगों का गठन

spot_img
spot_img
spot_img

पैक्स चुनाव के लिए कोषांगों का गठन
दरभंगा जिला अंतर्गत पैक्स चुनाव 2024 के सुचारू संचालन के लिए (Rajeev Roshan, DM, Darbhanga । DeshajTimes.Com) जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजीव रौशन ने विभिन्न (Formation of cells for PACS elections in Darbhanga) कोषांगों का गठन किया है। हर कोषांग के लिए संबंधित पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, ताकि चुनावी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो।

चुनाव की तारीखें और चरणवार प्रक्रिया
पैक्स चुनाव 2024 पांच चरणों में संपन्न होगा।

  • पहला चरण: नामांकन 11 से 13 नवम्बर, संवीक्षा 14 से 16 नवम्बर, मतदान 26 नवम्बर
  • दूसरा चरण: नामांकन 13 से 16 नवम्बर, संवीक्षा 17 से 18 नवम्बर, मतदान 27 नवम्बर
  • तीसरा चरण: नामांकन 16 से 18 नवम्बर, संवीक्षा 19 से 20 नवम्बर, मतदान 29 नवम्बर
  • चौथा चरण: नामांकन 17 से 19 नवम्बर, संवीक्षा 20 से 21 नवम्बर, मतदान 01 दिसंबर
  • पांचवा चरण: नामांकन 19 से 21 नवम्बर, संवीक्षा 22 से 23 नवम्बर, मतदान 03 दिसंबर

मतगणना की तिथियां
प्रत्येक चरण के मतदान के तुरंत बाद या अगले दिन मतगणना की जाएगी।

  • पहले चरण की मतगणना: 26-27 नवम्बर
  • दूसरे चरण की मतगणना: 27-28 नवम्बर
  • तीसरे चरण की मतगणना: 29-30 नवम्बर
  • चौथे चरण की मतगणना: 01-02 दिसंबर
  • पांचवे चरण की मतगणना: 03-04 दिसंबर

सूचना प्रकाशन की तिथियां
प्रत्येक प्रखंड में मतदान से पहले सूचना प्रकाशन किया जाएगा।

  • पहले चरण के लिए 26 अक्टूबर
  • दूसरे चरण के लिए 28 अक्टूबर
  • तीसरे चरण के लिए 30 अक्टूबर
  • चौथे चरण के लिए 01 नवम्बर
  • पाँचवे चरण के लिए 03 नवम्बर

चुनाव के लिए कोषांगों का विवरण
चुनाव कार्यों के बेहतर प्रबंधन के लिए विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है:

  • कार्मिक/मतगणना कोषांग: जिला स्थापना शाखा
  • प्रशिक्षण कोषांग: अनुमंडल भूमि सुधार कार्यालय
  • सामग्री कोषांग: दरभंगा क्लब
  • वाहन कोषांग: नेहरू स्टेडियम
  • मतपत्र कोषांग: जिला कोषागार
  • निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग: जिला सामान्य शाखा
  • विधि व्यवस्था कोषांग: जिला गोपनीय प्रशाखा
  • आचार संहिता कोषांग: डीआरडीए विकास भवन
  • मतपेटिका कोषांग: कमला नेहरू लाइब्रेरी
  • मीडिया कोषांग: जिला जनसंपर्क कार्यालय
  • आईटी कोषांग: जिला आईटीसेल

निर्वाचन कार्यों का अनुश्रवण और नोडल पदाधिकारी
उप विकास आयुक्त को चुनाव कार्यों के जिला स्तरीय नोडल पदाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। वहीं, जिला सहकारिता पदाधिकारी को सहायक नोडल पदाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।

पैक्स चुनाव को लेकर कोषांगों का गठन

दरभंगा जिला निर्वाचन पदाधिकारी(सस)-सह-जिला पदाधिकारी राजीव रौशन ने बताया कि दरभंगा जिला अंतर्गत निर्वाचन के लिए प्राथमिक कृषि साख समितियों (पैक्स) निर्वाचन 2024 के कार्य सुचारू रूप से संचालन के लिए जिला स्तर पर कोषांगों का गठन किया गया है।

उन्होंने कहा कि कोषांग में पदाधिकारी/ कर्मचारियों कि प्रतिनियुक्ति की गई है तथा संबंधित कोषांग के दायित्व का निर्धारण करते हुए निर्देश दिया जाता है कि बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार पटना से प्राप्त दिशा निर्देश के तदनुरूप पैक्स निर्वाचन 2024 के कार्यों के सफल संचालन के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई स-समय सुनिश्चित करेंगे।

जानकारी के अनुसार, पहले चरण में बेनीपुर,हायाघाट, गौड़ाबौराम प्रखंड के लिए 26 अक्टूबर को सूचना प्रकाशन किया जाएगा। 26 नवम्बर 2024 को मतदान होगा।  दूसरे चरण में सिंहवाड़ा, अलीनगर, कुशेश्वरस्थान पूर्वी, कुशेश्वरस्थान प्रखंड के लिए 28 अक्टूबर को सूचना प्रकाशन किया जाएगा तथा 27 नवंबर 2024 को मतदान होगा।

तृतीय चरण में जाले, तारडीह, किरतपुर, दरभंगा सदर प्रखंड के लिए 30 अक्टूबर को सूचना का प्रकाशन किया जाएगा। 29 नवम्बर 2024 को मतदान होगा। चौथा चरण में केवटी, मनीगाछी,घनश्यामपुर, बहादुरपुर प्रखंड हेतु 01 नवम्बर को सूचना का प्रकाशन किया जाएगा तथा 01 दिसंबर 2024 को मतदान होगा। पांचवा चरण में बिरौल, हनुमाननगर,बहेड़ी प्रखंड हेतु 03 नवम्बर को सूचना का प्रकाशन किया जाएगा तथा 03 दिसंबर को मतदान होगा।

प्राथमिक कृषि साख समितियों (पैक्स) निर्वाचन 2024 के कार्य सुचारू रूप से संचालन हेतु जिला स्तर पर कोषांगों का गठन किया गया है। यथा- कार्मिक कोषांग/ मतगणना कोषांग जिला स्थापना शाखा में संचालित है। इसी प्रकार प्रशिक्षण कोषांग अनुमंडल भूमि सुधार कार्यालय दरभंगा में, सामग्री कोषांग, दरभंगा क्लब लहेरियासराय,वाहन कोषांग नेहरू स्टेडियम पोलो मैदान लहेरियासराय में, मतपत्र कोषांग जिला कोषागार में, निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग जिला सामान्य शाखा कार्यालय में, विधि व्यवस्था कोषांग जिला गोपनीय प्रशाखा में, आचार संहिता निर्वाचन अपराध कोषांग डीआरडीए विकास भवन दरभंगा में,मतपेटिका कोषांग कमला नेहरू लाइब्रेरी लहेरियासराय में, मीडिया कोषांग जिला जनसंपर्क कार्यालय में एवं जिला आईटी कोषांग जिला आईटीसेल में संचालित है।

गठित कोषांगों के अतिरिक्त चुनाव के अन्य कार्यों तथा मतदान दलों, मतगणना के लिए सामग्री की तैयारी प्रशिक्षण कर्मियों के लिए वाहन आदि सभी निर्वाचन पदाधिकारी स-समय-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी की ओर से सुनिश्चित किया जाएगा। उप विकास आयुक्त दरभंगा संपूर्ण निर्वाचन के जिला स्तरीय नोडल पदाधिकारी के रूप में सभी निर्वाचन कार्यो का अनुश्रवण/ पर्यवेक्षण करना सुनिश्चित करेंगे। जिला सहकारिता पदाधिकारी दरभंगा इस चुनाव के लिए सहायक नोडल पदाधिकारी के रूप में अपने सभी कार्यालय पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ चुनाव संपन्न करायेंगे साथ ही समय-समय पर चुनाव कार्य की समीक्षा जिला निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से की जाएगी।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें