मुज़फ़्फ़रपुर,देशज न्यूज। फिर बिहार में एकऔर खौफ लौट आया है। कोरोना, र्ब्ड फ्लू के बीच अब चमकी भी लौट आया है। ज़िले में चमकी बुखार पीड़ित पहला मामला सामने आया है। जिसे श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के वार्ड में भर्ती किया गया है। जहां पीड़ित बच्चे का इलाज किया जा रहा है।
पीड़ित बच्चा ज़िले के सकरा थाना क्षेत्र का है रहने वाला है। मामले में पूछे जाने पर पीड़ित बच्चे के परिजनों ने बताया,अचानक तेज बुखार हुआ व चमकी आने लगा। इसके बाद अस्पताल में लाया गया है जहां डॉक्टरों की ओर से इलाज़ किया जा रहा है।
वहीं, मामले में पूछे जाने पर अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार शाही ने बताया, कल 27 मार्च को भर्ती किया गया है। इलाज़ के दौरान चमकी बुखार का लक्षण दिखाई दिया है।
जानकारी के अनुसार, इस बीमारी ने वर्षो से परेशान कर रखा है मुज़फ़्फ़रपुर समेत आसपास के कई जिलों को अबतक सैकड़ों बच्चों को मौत की नींद सुला दिया है। बीते वर्ष 2019 में भी लगभग 180 से अधिक बच्चों ने इस काल के गाल में समा गया था । लेकिन अब तक इस बीमारी का सही कारण और इलाज स्वास्थ्य विभाग की ओर से नही ढूंढा जा सका।
--Advertisement--