केवटी, देशज टाइम्स। केवटी के विधायक डॉ. फराज फातमी ने कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए बिहार सरकार के प्रधान सचिव को पत्र भेजा है। पत्र में विधायक डॉ. फातमी ने वित्तीय वर्ष 2020-2021 मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना मद से कोरोना उन्मूलन कोष में पचास लाख रुपए देने की बात कही है। उन्होंने देशज टाइम्स से विशेष बातचीत में कहा, कोरोना से पूरा देश लड़ रहा है। ऐसे में, बिहार की जनता सुरक्षित रहे इसके लिए सावधानी के साथ बचाव बेहद जरूरी है। हमारी मांग है, प्रधान सचिव जल्द राशि मुहैया कर जरूरत के सभी संसाधन मुहैया कराएं जिससे आम अवाम की जिंदगी सुरक्षित रह सके।
जानकारी के अनुसार, पत्र में विधायक डॉ. फातमी ने कहा है, कोरोना वायरस की भयावह व आपात स्थिति को देखते हुए 86 केवटी विधानसभा दरभंगा सहित अन्य क्षेत्रों में मास्क, हैंड सेनिटाइजर, दवा, टेस्टिंग किट, जांच उपचार के लिए आवश्यक सामग्री सेवाएं व अन्य आधारभूत संरचना की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए वित्तीय वर्ष 2020-2021 मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना मद की ओर से कोरोना उन्मूलन कोष में पचास लाख निर्गत करने की मांग की है।केवटी MLA डॉ.फराज फातमी ने लिखा प्रधान सचिव को पत्र,कहा 50 लाख की राशि करें मुहैया