मई,2,2024
spot_img

सिंहवाड़ा के कोरा क्वारंटीन कैंप में मारपीट की होगी जांच,डीडीसी-एसडीओ देंगे डीएम को रिपोर्ट

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा,देशज टाइम्स ब्यूरो। सिंहवाड़ा प्रखंड के मध्य विद्यालय, कोरा क्वारंटीन कैंप में ठहरे  प्रवासी मजदूरों के साथ क्षेत्रीय अधिकारियों की ओर से कथित तौर पर मारपीट किए जाने की घटना को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। मामले की अंतिम जांच करने के लिए त्रिसदस्यीय समिति गठित किया गया है।

इस समिति में डीडीसी, सदर एसडीओ व जिला अल्प संख्यक कल्याण पदाधिकारी शामिल हैं। इस समिति को कोरा क्वारंटीन कैंप में मजदूरों के साथ मारपीट की घटना की सभी पहलुओं की जांच कर 24 घंटे के अंदर प्रतिवेदन सुपुर्द करने का निर्देश दिया गया है।

जानकारी के अनुसार,डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम की जानकारी में मामला आते ही सिंहवाड़ा प्रखंड के वरीय प्रभारी को उक्त क्वारंटीन कैंप में तुरंत जाकर जांच करने का निर्देश दिया गया था। उक्त पदाधिकारी की ओर से कैंप में जाकर सभी बिंदुओं पर जांच की गई। घटना के वक्त मौजूद केंद्र प्रभारी, अन्य कर्मियों व संबंधित मजदूरों से अलग-अलग बातचीत कर वस्तु स्थिति का पता लगाया गया। जांच प्रतिवेदन जिलाधिकारी को सौंपा गया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| लॉकडाउन में 11 साल की बच्ची से दुष्कर्म का दरिंदा...May 8 को आएगा Verdict

उक्त जांच पदाधिकारी ने अपने जांच प्रतिवेदन में परिवादी के सभी आरोपों को निराधार बताया है। मजदूरों के साथ मारपीट किए जाने की पुष्टि नहीं हुई है। जिन दो प्रवासी मजदूरों के पिटाई से पैर में सूजन होने की बातें बताई जा रहीं है, उक्त के संदर्भ में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सिंहवाड़ा की ओर से स्पष्ट किया गया है कि बहुत ज्यादा दूरी तक पैदल चलने के कारण उक्त मजदूर के पैर में सूजन हुआ है।. इसकी दवा उसे पहले ही दे दी गई हैं।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें