मई,5,2024
spot_img

बालू लदे ओवर लोडेड वाहनों से वसूली करते 1 एएसआई समेत 9 पुलिसकर्मी गिरफ्तार,कैश बरामद

spot_img
spot_img
spot_img
रोहतास, देशज न्यूज।जिले के डेहरी आन सोन के राष्ट्रीय राजमार्ग के सोन पुल के बने चेक नाका पर बालू लदे ओवर लोडेड वाहनों से रुपया वसूली करते एक एएसआई समेत 9 पुलिसकर्मियोंं को गिरफ्तार कर बुधवार की शाम जेल भेज दिया गया। डेहरी के एसडीपीओ संजय कुमार ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि डेहरी नेशनल हाईवे गेमन पुल के समीप चेक पोस्ट पर ड्यूटी के दौरान बालू लदे ट्रकों से पैसा वसूलने वाले चेक पोस्ट पर तैनात एक सैप जवान दिनेश सिंह को एसडीएम व उन्होंने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जांच के क्रम में इनके पास से वसूले गए आठ हजार रुपए भी पाकेट से बरामद हुए हैं।
उन्होंने बताया कि जिस बालू लदे ओवरलोडेड ट्रक से सैप जवान रुपए की वसूली कर रहा था उस ट्रक को भी पुलिस  पीछा कर जब्त कर डेहरी ले आई।
एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार सैप  जवान ने स्वीकार किया कि बालू लदे ओवर लोडेड वाहनों से वसूली गई राशि में चेक नाका पर तैनात सभी प्रतिनियुक्त पुलिस अधिकारियोंं व जवानों को बराबर का हिस्सा दिया जाता है। उन्होंने बताया कि ओवरलोडेड बालू लदे ट्रक से वसूली के मामले में सैप जवान दिनेश कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर उसके पास से आठ हजार रुपए बरामद किए गए हैंं।
उसने पूछताछ के क्रम में स्वीकार किया है कि अवैध उगाही वाले राशि में से सभी प्रतिनियुक्त जवानों को बराबर का हिस्सा दिया जाता था। इसी बयान के आधार पर एएसआई ललन प्रसाद ,सैप जवान शैलेन्द्र सिंह, दिनेश सिंह, विजय शंकर ओझा, राजेन्द्र प्रसाद यादव, जयकिशन प्रसाद, रामानंद प्रसाद, होमगार्ड के जवान सुदामा सिंह, गोविंद तिवारी को गिरफ्तार किया गया है । प्राथमिकी दर्ज कर सभी को जेल भेजा दिया गया।
उन्होंने बताया कि पोस्ट पर अधिकारियों को बार-बार शिकायत मिल रही थी कि सैप जवान व अन्य पुलिसकर्मी  ओवरलोडेड बालू लदे वाहनों को पकड़ने की बजाय उनसे  उगाही कर रहे हैं। सूचना मिलने के बाद एसडीएम ने एएसपी संजय कुमार के साथ अचानक पाली पुल स्थित चेकपोस्ट पहुंचे थे ।
यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Jhanjharpur News| राम चौक पर ट्रांसफार्मर की धधकी आग, अगल-बगल की 10 दुकानें राख

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें