मई,3,2024
spot_img

कुशेश्वरस्थान में कोसी नदी की उपधारा में कटाव से सैकड़ों घरों के विलीन होने का मंडराया खतरा

spot_img
spot_img
spot_img
कुशेश्वरस्थान रिपोर्टर, बिरौल अनुमंडल डेस्क, देशज टाइम्स। कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के उसड़ी पंचायत के वार्ड पंद्रह,अरराही गांव व उजुआ सिमरटोका पंचायत के कुंजभवन गांव में कोसी नदी की उपधारा से वर्तमान में हो रहे भीषण कटाव से लोगों में दहशत का माहौल बन चुका है।
स्थानीय लोगों का कहना है, पानी के तेज रफ्तार से हो रहे कटाव के निशाने पर अरराही गांव के पुरानी महावीर स्थान व कुंजभवन गांव का पानी टंकी, प्राथमिक विद्यालय कुंभवन समेत कुंजभवन गांव के सैकड़ों घर हैं जो शीघ्र  ही कटकर नदी में विलीन होने की प्रबल संभावना बनती जा रही है।
सबसे अधिक भय रात्रि के समय बनी रहती है। यहां लोगों को यह अंदेशा बनी हुई है, कहीं यह क्षेत्र नदी मे विलीन न हो जाए। इस संदर्भ में स्थानीय ग्रामीणों में सुनील कुमार एवं अन्य लोगों ने जनयाचिका कार्यपालक अभियंता जलनिस्सरण प्रमंडल दरभंगा, सहायक अभियंता जलनिस्सरण प्रमंडल दरभंगा,अधीक्षण अभियंता बाढ़ संघर्षात्मक बल दरभंगा,मुख्य अभियन्ता समस्तीपुर ,जिला पदाधिकारी दरभंगा एवं जलसंसाधन विभाग के मुख्य सचिव समेत तमाम सक्षम मंत्रालय को दी गयी थी।
इसके आलोक में मंगलवार को कनीय अभियंता बीरेंद्र कुमार के द्वारा कटाव का स्थल  निरीक्षण कर सहायक अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता से विचार विमर्श कर कटाव निरोधक बाढ़ संघर्षात्मक कार्य जल्द करने की बात कही।
देशज टाइम्स फोटो कैपशन। कटाव का निरीक्षण करते अभियंता।

यह भी पढ़िए है जानना जरूरी
शराब कारोबारी को जेल
कुशेश्वरस्थान रिपोर्टर बिरौल अनुमंडल डेस्क, देशज टाइम्स। थाना क्षेत्र के सहोरबा चौक पर अवैध रूप से चोरी छिपे शराब के कारोबार में लिप्त थाना मैनठा गांव निवासी दिनेश सहनी की पत्नी पंचम देवी व झिलौरिया गांव निवासी रंजीत मांझी की पत्नी अनुराधा देवी को मंगलवार को दोपहर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने देशज टाइम्स को बताया, गुप्त सूचना के आधार पर इन दोनों के दुकान पर छापामारी कर यहां से 32 बोतल हरियाणा निर्मित विदेशी शराब इम्पीरियल ब्लू व किंग गोल्ड कुल 15 लीटर शराब बरामद किया। बताया जाता है कि शराब के अवैध कारोबारी अब महिलाओं को इस कार्य में जोड़ने का काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News में Big Breaking है Kusheshwarsthan से...महादेव मठ गांव जलकर खाक...तगच्छा की ओर लहकी आग

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें