आकिल हुसैन मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। बिहार चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ आशा की ओर से मांगों के समर्थन में बेमियादी धरना गुरूवार को छठे दिन भी जारी है। सदर अस्पताल में बेमियादी धरने पर बैठी आशा को संबोधित करते हुए संघ की जिला सचिव प्रीति नारायण ने कहा कि सरकार की ओर से आशा की मांगें नहीं मानने का परिणाम पूरे प्रदेश में दिखाई देने लगा है। स्वास्थ्य विभाग का कई अहम कार्य प्रभावित हो रहा है। इस अवसर रेखा मिश्र,गीता देवी, विनोद कुमार झा,प्रमोद यादव सहित कई आशा मौजूद थीं। जयनगर संवाददाता के अनुसार, जयनगर अनुमंडल अस्पताल पर दिए जा रहे धरना को सबांधित करते हुए जिला मंत्री प्रति नारायण दास ने कहा कि आशा को सरकारी सेवक को अविलंब घोषित किया जाए। कहा कि दस दिसंबर को सभी सिविल सर्जन कार्यालयों का घेराव किया जाएगा। तेरह व चौदह दिसंबर को मुख्यमंत्री का घेराव किया जाएगा। धरना स्थल पर उषा सिन्हा,संजू कुमारी, मुमताज बेगम, रेखा देवी, ललीता देवी,अनीता देवी, कामनी देवी, फुलकुमारी, समीरा देवी, सबिता कुमारी,रेखा देवी,मिथिलेश देवी,फुलसुधा देवी, समुीत्रा देवी व रशीदा खातून समेत अन्य मौजूद थे।
You must be logged in to post a comment.