मई,3,2024
spot_img

कुशेश्वरस्थान के भदहर में हर घर नल के नाम पर लाखों का घोटाला, डीएम ने दिए जांच के आदेश

spot_img
spot_img
spot_img

कुशेश्वरस्थान पश्चिमी रिपोर्टर, बिरौल अनुमंडल डेस्क देशज टाइम्स। प्रखंड क्षेत्र के भदहर (kusheshwarasthan ke bhadhar) पंचायत वार्ड दस के हर-घर-नल-जल योजना में भारी  घोटाला हुआ है। इसमें स्थानीय प्रशासन के वरीय अधिकारी से लेकर वार्ड के सचिव, पंचायत सेवक व उपमुखिया की मिली भगत से लाखों रूपए की निकासी गलत तरीके से कर लिया गया।

इस मामले को लेकर वार्ड सदस्य गंगा कुमार साहु ने लिखित शिकायत डीएम डाॅ. डॉ.त्यागराजन एसएम से की है। डीएम डॉ. एसएम ने गंभीरता से लेते हुए तीन दिनों के अंदर बिरौल डीसीएलआर सह यहां के वरीय पदाधिकारी (kusheshwarasthan ke bhadhar)  राम दुलार राम को भौतिक अभिलेखीय जांंच कर जांच प्रतिवेदन देन का आदेश दिया है।

कुशेश्वरस्थान के भदहर में हर घर नल के नाम पर लाखों का घोटाला, डीएम ने दिए जांच के आदेश
कुशेश्वरस्थान के भदहर में हर घर नल के नाम पर लाखों का घोटाला, डीएम ने दिए जांच के आदेश

देशज टाइम्स को मिली जानकारी के अनुसार भदहर पंचायत के वार्ड दस के सदस्य गंगा कुमार साहु ने डीएम डॉ.एसएम को दिए गए लिखित शिकायत आवेदन में कहा है, बीडीओ रत्नेश्वर कुमार (kusheshwarasthan ke bhadhar)  ने चुपके से वार्ड सचिव मिंटू कुमार पौद्दार, पंचायत सेवक उसमान हैदर अली खां व उप मुखिया से मिलकर बैंक एस्पेसिमेन सिग्नेचर बदलकर उप-मुखिया का नाम व सिग्नेचर योजना में डालकर 9 लाख 94000 हजार रूपए का निकासी कर राशि का दुरूपयोग किया है।

यह भी पढ़ें:  Bihar Crime News| Bhojpur News| रेत माफिया के वर्चस्व का Bloody Game, कई राउंड फायरिंग, दो Laborers killed

इस बाबत वार्ड सदस्य श्री साहु ने देशज टाइम्स को बताया, (kusheshwarasthan ke bhadhar)  इस मामले से कई बार प्रखंड प्रशासन से लेकर अनुमंडल व जिलाधिकारी तक लिखित शिकायत कर गुहार लगाया हूं। इधर, डीएम डॉ.एसएम की ओर से इस मामले की जांंच करने का आदेश की भनक लगते ही इस पंचायत के बिचौलियों में हड़कंप मच गया है।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें